अवैध शराब की बड़ी खेप को पुलिस ने पकड़ा
शराब लदे दो ट्रक को किया जप्त
लगभग 240 लीटर विदेशी शराब किया जप्त
3 धंधेबाज भी चढ़े पुलिस के हत्थे, मामला दर्ज.
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
सारण पुलिस ने अवैध शराब के सेवन, निर्माण, बिक्री, भंडारण एवं परिवहन तथा शराब तस्करों एवं कारोबारियों के विरुद्ध विशेष अभियान चला रखा है. इसी क्रम में दाउदपुर थाना पुलिस ने थाना के सामने से ही शराब लदे 2 ट्रकों को धंधेबाज सहित पकड़ लिया.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध शराब की खेप ट्रकों के जरिए ले जाई जा रही है. इस पर पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए दो ट्रकों की जांच की. जांच के क्रम में ट्रकों से 239.480 लीटर विदेशी शराब बरामद कर जप्त किए. पुलिस ने ट्रक के साथ 3 लोगों को भी धर दबोचा.
इस संबंध में दाउदपुर थाना में कांड संख्या 350/23, बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम की धारा 30 ए के तहत मामला दर्ज कर अग्रेतर करवाई की जा रही है.
जिन अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है उनमें अवतार नगर थाना क्षेत्र के पिपरा टोला निवासी मोती राय के पुत्र सर्वजीत यादव एवं बैद्यनाथ राय के पुत्र जितेंद्र राय तथा मौजमपुर फुलवरिया टोला निवासी मोती राय के पुत्र निकलेश राय शामिल हैं.
यह भी पढ़े
छपरा शहर में दशहरा पर्व को लेकर रूट चार्ट बने
पुलिस द्वारा जप्त की गई ट्रैक्टर से अमनौर के एक चोर ने पार्ट चोरी करते रंगे हाथों हुआ गिरफ्तार
दुर्गापूजा के अवसर पर कोहड़ा बाजार में नाटक का मंचन
शारदीय नवरात्रि के अष्टम दिन देवी महागौरी की होती है पूजा
शारदीय नवरात्रि के अष्टम दिन देवी महागौरी की होती है पूजा
आज का सामान्य ज्ञान : बारिश में फूलने से नहीं बंद हो रहे लकड़ी के खिड़की-दरवाजे?
रघुनाथपुर में पदस्थापित पूर्व बीडीओ संतोष मिश्रा के पदोन्नति पर प्रखंडवासियों ने दी बधाई
देशी कट्टा के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार