डिस्को डांडिया का भव्य सफल शुभारंभ
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
नवरात्रि के शुभ अवसर पर सामाजिक,सांस्कृतिक संस्था स्वरूप सेवांजलि फाउंडेशन एवं इवेंट के द्वारा राजा घाट ,गायघाट स्थित KL 7 होटल और बैंक्वेट हॉल के प्रांगण में भव्य डिस्को डांडिया 4.0 का आयोजन किया गया।जिसमें पटनावासियों ने बहुत ही उमंग और जोश के साथ शक्ति की देवी मां दुर्गा के पूजन के साथ-साथ डांडिया का भरपूर आनंद उठाया।
कार्यक्रम का उद्घघाटन संस्था के अध्यक्ष राकेश बल्लभ,अशोक चौधरी (भवन निर्माण मंत्री, बिहार)और अन्य अतिथियों के द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में आलोक राज (DGP), देवेंद्र मांझी (पूर्व विधायक), श्याम रजक ( पूर्व मंत्री), रंजन यादव ( पूर्व सांसद), दीपक ठाकुर ( समाजसेवी), अरुण मांझी ( पूर्व विधायक), राजीव सिन्हा (R.M, CBI), धर्मपाल खुराना (Z.M, CBI), नितिन यादव (समाजसेवी),डा० अजय प्रकाश ( समाजसेवी), विकास वैभव (LIB) और अन्य लोगों की उपस्थिति रही।
अतिथियों ने संस्था और समस्त पटनावासियों का आभार प्रकट किया और साथ नवरात्र की हार्दिक शुभकामनाएं दी। संस्था के अध्यक्ष राकेश बल्लभ ने कार्यक्रम में आए समस्त लोगों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में नृत्य और गायन कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से चार-चाँद लगा दिया।
हर साल की भाँति कार्यक्रम की भव्यता को देखते हुए लोगों ने इस डांडिया को पटना का सबसे बड़ा कार्यक्रम बताया। कार्यक्रम का संचालन मुकेश ओझा, सुशांत सिंह और रविंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम को भव्य रूप देने में आकाश कुमार, आलोक राज, आशीष कुमार, सोनू मिश्रा, प्रवीण तिवारी , मनीष कुमार, रोबिन, अमन, नीरज, प्रिंस, प्रियंका, रिया, रीतिका और अन्य लोगों का अहम् योगदान रहा।
यह भी पढ़े
अवैध शराब की बड़ी खेप को पुलिस ने पकड़ा
छपरा शहर में दशहरा पर्व को लेकर रूट चार्ट बने
पुलिस द्वारा जप्त की गई ट्रैक्टर से अमनौर के एक चोर ने पार्ट चोरी करते रंगे हाथों हुआ गिरफ्तार
दुर्गापूजा के अवसर पर कोहड़ा बाजार में नाटक का मंचन
शारदीय नवरात्रि के अष्टम दिन देवी महागौरी की होती है पूजा
शारदीय नवरात्रि के अष्टम दिन देवी महागौरी की होती है पूजा
आज का सामान्य ज्ञान : बारिश में फूलने से नहीं बंद हो रहे लकड़ी के खिड़की-दरवाजे?
रघुनाथपुर में पदस्थापित पूर्व बीडीओ संतोष मिश्रा के पदोन्नति पर प्रखंडवासियों ने दी बधाई
देशी कट्टा के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार