दशहरा पर्व असत्य पर सत्य की विजय के रुप में मनायी जाती है
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनारै, सारण (बिहार):
दशहरा पर्व असत्य पर सत्य की विजय के रुप में मनायी जाती है.अपने मन में बसे असुरी शक्ति को त्याग कर मन की शुद्धि करें उक्त बातें मंगलवार को जनता मेला का उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधान पार्षद व जन सुराज के वरिष्ठ नेता ई.सच्चिदानन्द राय ने कही.
उन्होंने कहा कि अच्छे चरित्र निर्माण से ही समाज व देश की सुरत बदलेगी. अच्छे जनप्रतिनिधि का चुनाव करना आपसभी का दायित्व है. वोट देने के समय इसका ख्याल रखेंगे तो विकल्प अपने आप तैयार हो जायेगी.तभी आप अपने गांव, शहर व प्रदेश के विकास की परिकल्पना कर सकते है.
वहीं विशिष्ट अतिथि बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप ने अपने संबोधन में कहा कि अधर्म पर धर्म की व अन्याय पर न्याय की जीत ही दशहरा पूजा का मचल मंत्र है. इससे हमें सीख लेने की जरूरत है. अपने मन में बसे रावन को समाप्त करने का संकल्प लेना चाहिए.
इसके पूर्व मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि एमएलसी ई.सच्चिदानन्द राय,विशिष्ट अतिथि बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप, जिप प्रतिनिधि पप्पू सिंह, प्रियरंजन सिंह युवराज, मेला के अध्यक्ष कुलदीप महासेठ ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. वहीं समिति के सदस्यों द्वारा मंच पर उपस्थित अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया.
वहीं अध्यक्ष कुलदीप महासेठ द्वारा अभिनंदन पत्र मुख्य अतिथि एमएलसी ई. सच्चिदानन्द राय को सौंपा गया. इस मौके पर मुख्य रूप से जिला पार्षद प्रतिनिधि पप्पू सिंह, युवा नेता प्रियरंजन सिंह युवराज, जन सुराज नेत्री व पूर्व जिला पार्षद मनोरमा कुमारी, सरपंच संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि धीरज सिंह, बीसीओ जीतेन्द्र कुमार, पूर्व जिला पार्षद विक्रमा मांझी आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किया.
वहीं मेला के सचिव दिपक सोनी, गोपाल जी, विकास जयसवाल,शेखर पटेल, बहन आराधना, प्रितम गुप्ता, सुनील पटवा, मानीकच़द जयसवाल, प्रदीप कुमार, बीडीसी विकास महतो, राजा गुप्ता, उज्जवल राज आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे.
इधर ईश्वरीय ब्रम्हाकुमारी विश्वविद्यालय द्वारा जनता मेला में आयोजित आध्यात्मिक कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि ई.सच्चिदानन्द राय व अन्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलदीप महासेठ तथा संचालन मेघा एजुकेशन के निदेशक पप्पू सिंह ने किया.
यह भी पढ़े
बीपीएससी शिक्षक भर्ती के जारी किए गए रिजल्ट में भी अभी छंटनी होगी,क्यों?
ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस पर पूरे प्रदेश में चला सदस्यता अभियान
रघुनाथपुर में आरकेष्ट्रा के पीछे हुजूम भीड़ के साथ हुआ मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन