बिहार में नहीं थम रहा डेंगू का प्रकोप,क्यों?

बिहार में नहीं थम रहा डेंगू का प्रकोप,क्यों?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार में त्योहारों के इस मौसम में भी डेंगू का कहर जारी है. पटना सहित राज्य के विभिन्न शहरों में मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को ही डेंगू से संक्रमित 250 नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद इस साल डेंडु संक्रमितों की कुल संख्या 13 हजार 500 के करीब पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में सर्वाधिक 155 मामले पटना में मिले हैं. इसके बाद भागलपुर, नालंदा और सिवान में सबसे अधिक मामले पाए गए हैं.

कहां कितने संक्रमित

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक राज्य में इस वर्ष अब तक मिले कुल डेंगू मरीजों की संख्या 13,481 हो गई. इनमें से लगभग 50 फीसदी 6746 मरीज केवल अक्टूबर महीने में ही सामने आए हैं. वहीं बीते 24 घंटे के आंकड़ों की बात करने तो कुल 250 मरीज मिले हैं. जिनमें से 150 पटना में, नालंदा में 13 , भागलपुर में 13, सीवान में 12 और मुंगेर में 11 मरीज पाए गए हैं.

मॉनसून की विदाई के बाद भी नहीं कम हो रहे मामले

मच्छरजनित बीमारियां जैसे डेंगू के फैलने की ज्यादा संभावना बारिश के मौसम में होती हैं. लेकिन इस वर्ष मॉनसून का असर खत्म हुए लगभग दो हफ्ते का वक्त गुजर चुका है. लेकिन डेंगू का प्रकोप कम होने क नाम ही नहीं ले रहा है. इस वर्ष डेंगू के लगभग 50 फीसदी मामले अक्टूबर महीने में ही आए हैं. राज्य के सभी शहरों में प्रशासन व निगम द्वारा लगातार एंटी लार्वा का छिड़काव व फॉगिंग किया जा रहा है. लेकिन इसके बावजूद मामले कम नहीं हो रहे हैं.

Leave a Reply

error: Content is protected !!