बिहार में नहीं थम रहा डेंगू का प्रकोप,क्यों?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार में त्योहारों के इस मौसम में भी डेंगू का कहर जारी है. पटना सहित राज्य के विभिन्न शहरों में मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को ही डेंगू से संक्रमित 250 नए मरीज मिले हैं, जिसके बाद इस साल डेंडु संक्रमितों की कुल संख्या 13 हजार 500 के करीब पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में सर्वाधिक 155 मामले पटना में मिले हैं. इसके बाद भागलपुर, नालंदा और सिवान में सबसे अधिक मामले पाए गए हैं.
कहां कितने संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक राज्य में इस वर्ष अब तक मिले कुल डेंगू मरीजों की संख्या 13,481 हो गई. इनमें से लगभग 50 फीसदी 6746 मरीज केवल अक्टूबर महीने में ही सामने आए हैं. वहीं बीते 24 घंटे के आंकड़ों की बात करने तो कुल 250 मरीज मिले हैं. जिनमें से 150 पटना में, नालंदा में 13 , भागलपुर में 13, सीवान में 12 और मुंगेर में 11 मरीज पाए गए हैं.
मॉनसून की विदाई के बाद भी नहीं कम हो रहे मामले
मच्छरजनित बीमारियां जैसे डेंगू के फैलने की ज्यादा संभावना बारिश के मौसम में होती हैं. लेकिन इस वर्ष मॉनसून का असर खत्म हुए लगभग दो हफ्ते का वक्त गुजर चुका है. लेकिन डेंगू का प्रकोप कम होने क नाम ही नहीं ले रहा है. इस वर्ष डेंगू के लगभग 50 फीसदी मामले अक्टूबर महीने में ही आए हैं. राज्य के सभी शहरों में प्रशासन व निगम द्वारा लगातार एंटी लार्वा का छिड़काव व फॉगिंग किया जा रहा है. लेकिन इसके बावजूद मामले कम नहीं हो रहे हैं.
डेंगू मरीजों में लिवर व लंग्स में मिल रहे दुष्प्रभाव
इधर, डेंगू से ठीक होने के वाले मरीजों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई मररिजों में कमजोरी के साथ किडनी, लिवर, फेफड़ों में साइड इफेक्ट देखने को मिल रहे हैं. कई ऐसे मरीज हैं जो डेंगू से रिकवर होने के बाद किसी न किसी तरह की परेशानी लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं. हल्के लक्षण वाले मरीजों में सबसे अधिक कमजोरी, भूख नहीं लगना व पाचन तंत्र की समस्या देखने को मिल रही है.
एलाइजा टेस्ट से चलता है डेंगू का पता
चिकित्सक बताते हैं कि जागरूकता ही डेंगू से बचाव है. क्योंकि इस बीमारी का स्पेशल कोई वैक्सीन या दवा नहीं है. इसमें भी कोविड की तरह लक्षणों का इलाज होता है. ऐसे में विशेषज्ञ डॉक्टर से सलाह लेकर ही ट्रीटमेंट करना चाहिए. इसमें मरीज को पर्याप्त आराम की जरूरत होती है. इसके अलावा तरल पदार्थ ज्यादा मात्रा में लेने चाहिए. डेंगू का पता लगाने के लिए सबसे विश्वसनीय जांच एलाइजा टेस्ट है.
बिहार में डेंगू का कहर जारी है. डेंगू की चपेट में आने से गुरुवार को तीन लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में एक बिहार के अररिया जिले के फारबिसगंज थाने में पदस्थापित एएसआइ भी शामिल है. एएसआइ वैशाली जिले के रहनेवाले थे. वहीं, पटना के दानापुर दियारा के नया पानापुर नवदियरी निवासी जलांधर राय के 23 वर्षीय पुत्र गोलू की भी डेंगू से मौत हो गई.
इधर, अररिया फारबिसगंज थाने में तैनात एएसआइ चिरंजीव पांडे ने इलाज के के लिए पूर्णिया ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया. वहीं, समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के ढेपुरा निवासी राजदनेता महेंद्र राय (43) की मौत डेंगू की चपेट में आने से हो गयी. इधर, राजधानी पटना में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन डेंगू के 200 से अधिक नये मरीज मिले.
24 घंटे के अंदर पटना जिला में जांच में 228 डेंगू मरीजों की पुष्टि हुई. इसके साथ जिले में डेंगू मरीजों का आंकड़ा बढ़ कर 4781 हो गया है. एक दिन पूर्व जिले में 244 डेंगू मरीज मिले थे. गुरुवार को जो मरीज मिले, उनमें सबसे अधिक पाटलिपुत्र अंचल में 106, बांकीपुर में 36, कंकड़बाग में 13, नूतन राजधानी अंचल में 25, अजीमाबाद में 21, पटना सिटी में दो, फुलवारीशरीफ और दानापुर में छह-छह डेंगू मरीज पाये गये. शहर के पीएमसीएच, आइजीआइएमएस, एनएमसीएच और पटना एम्स में 108 मरीज डेंगू वार्ड में भर्ती हैं. इनमें 25 मरीज आइसीयू में हैं, जिनका इलाज विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में चल रहा है.
डेंगू से मौत के बाद प्राइवेट नर्सिंग होम परिसर में हंगामा
पटना से सटे दानापुर थाना क्षेत्र के बडी मछुआ टोली स्थित एक निजी नर्सिग होम में गुरूवार को देर शाम डेंगू मरीज की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने नर्सिग होम में जमकर हंगामा और तोडफोड किया. मामले सूचना मिलने पर सिविल ड्रेस में पहुंची पुलिस ने जब आक्रोशित लोगों को शांत कराने का प्रयास किया तो आक्रोशित परिजनों ने उनपर भी हमला कर दिया.
सिपाही राकेश कुमार सिंह व होम गार्ड शैलेश कुमार को पिटाई कर जख्मी कर दिया है. उसके बाद पुलिस बल पहुंचकर हंगामे कर लोगों को बल पूर्वक वहां से भगाया. तब जाकर मामला शांत हुआ. इस संबंध में नर्सिग होम के डा जीएम मिश्रा ने स्थानीय थाना में मृतक के परिजनों पर हंगामा व तोड़फोड़ करने का आरोप लगाते हुए एक लिखित शिकायत किया है.