खेत जोताई में निकला कला पत्थर शिला पर देवी देवताओं की मूर्ति, क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म

खेत जोताई में निकला कला पत्थर शिला पर देवी देवताओं की मूर्ति, क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के अरुआं गांव में विजयादशमी के दिन सेवानिवृत्त शिक्षक वकील सिंह के स्वजनों द्वारा मंगलवार को ट्रैक्टर से खेत जोताई के समय हल के नोक से निकली काला पत्थर के शिला पर बने अनेक देवी देवताओं के आकृति वाली मूर्ति मिला है। मूर्ति मिलने के बाद गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। लोग मूर्ति देखने के लिए जुट गए।  स्थानीय लोगों के अनुसार जब वकील सिंह के स्वजन खेत की जुताई करा रहे थे तो ट्रैक्टर का हल जमीन में फंस गया।

मिट्टी खोदकर हटाने के बाद देखा गया कि किसी बड़े पत्थर में ट्रैक्टर का हल फंसा है। हल को निकालने के लिए जमीन की खोदाई की गई तो लगभग तीन फीट लम्बा तथा दो फीट चौड़ा खंडित शिला निकला, जिसपर गदा लिए हनुमान जी आकृति, उनके सिर के ऊपर शिवलिंग की आकृति है तथा शिला के ऊपरी भाग में मंदिर के आकृति का गुम्बद भी है। इसके अलावे उक्त शिला पर कई अन्य देवी देवताओं की आकृति भी दिखाई दे रही है।

जमीन के मालिक ने मूर्ति को उक्त स्थल से हटाकर अपने घर पर सुरक्षित रखा है । स्थानीय लोगों के अनुसार यह मूर्ति इस बात का प्रतीक है कि किसी समय में यहां देवी देवताओं का मंदिर था, जो किसी कारण ध्वस्त हो गया होगा और प्रतिमा जमीन में धंस गई होगी। ग्रामीणों के अनुसार मिला शिला काला ग्रेनाइट पत्थर का प्रतीत होता है ।

वहीं थानाध्यक्ष संजीव कुमार वकील सिंह के आवास पर पहुंच मिली शिला एवं मूर्ति का निरीक्षण किया । इस संदर्भ में कहा कि जमीन के इतने ऊपरी भाग में इतनी पुरानी शिला पर देवी देवताओं की आकृति वाली शिला का मिलना जांच का विषय है। वहीं सीओ रणधीर कुमार ने बताया कि मामले की जांच हल्का कर्मचारी से कराया जा रहा है।

ज्ञात हो कि पिछले 18.10.1997 को भेड़वनियां गांव में किसान चुन्नीलाल यादव के खेत मे शीशम का पेड़ काटने के दौरान पांच फीट नीचे काला ग्रेनाइट पत्थर की भगवान विष्णु की प्रतिमा मिली थी। इसके जांच के लिए पुरातत्व विभाग के कई अधिकारी कई बार आए। जहां अब मिली भगवान विष्णु प्रतिमा के स्थान पर मंदिर का निर्माण किया गया है। अब यह स्थान विष्णुधाम के नाम से प्रसिद्ध है।

यह भी पढ़े

मानस कथा सुनने से कलयुग में ईश्वर का मिलता है कृपा : स्वामी राम शंकर

आखिर नवरात्रि पर ही डांडिया और गरबा क्यों खेला जाता है?

पूर्णाहुति के साथ ही संपन्न हुआ नवरात्र

बीपीएससी से नवचयनित शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

सिसवन की खबरें : मूर्ति विसर्जन को लेकर प्रशासन ने जारी किया गाइडलाइन

मेला घुमकर आ रहे दो युवकों का अपहरण, पुलिस ने किया बरामद

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!