जमुनहां में विसर्जन के लिए लेकर जाते मां की मुर्तियां

पंचदेवरी में नम आंखों से दी गई मां दुर्गे को विदाई

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

 

जमुनहां में विसर्जन के लिए लेकर जाते मां की मुर्तियां

श्री नारद मीडिया अरविन्द रजक पंचदेवरी

पंचदेवरी, एक संवाददाता । नौ दिनों तक चले शारदीय नवरात्र के बाद पंचदेदरी में मंगलवार को विजयादशमी और दशहरा का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। त्योहार शांति व सौहार्द के माहौल में संपन्न हुआ। सोमवार व मंगलवार को लोगों ने विभिन्न पूजा पंडालों में स्थापित मां दुर्गा एवं अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा का दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना की। मंगलवार की शाम कई जगहों पर दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। जबकि अधिकांश जगहों पर बुधवार की शाम प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। मांग दुर्गा के भक्तों ने नम आंखों से मां को विदाई दी। साथ ही अगले वर्ष फिर से आने का वादा लिया। गाजे-बाजे के साथ निकली शोभा यात्रा के बाद मां को विदाई दी गई। लोग भक्तिगीतों की धुन पर झुमते दिखे। जमुनहां के श्री राम जानकी जमुनहां, शक्ति दल पश्चिम मुहल्ला, न्यू राज दल राजेंद्र मोड़, राजा दल सब्जी मंडी व तिवारी मार्केट में स्थापित मूर्तियों को एक साथ विसर्जित किया गया । इस दौरान पंचदेवरी बीडीओ राहुल रंजन, सीओ आदित्य शंकर, कटेया थानाध्यक्ष छोटन कुमार, पंचदेवरी पिकेट प्रभारी रियाज हुसैन पुलिस बल के साथ मूर्तियों के इर्द-गिर्द गस्त करते रहे । प्रशासन की चुस्ती के कारण कोई अप्रिय घटना नहीं हुई । मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम झरही नदी में किया गया । इसके अलावे अन्य क्षेत्रों में भी स्थापित प्रतिमाओं का विसर्जन कर दिया गया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!