पटना में उपसरपंच का मर्डर, दोस्तों के साथ जश्न मना रहे थे, अपराधियों ने मारी चार गोली
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार की राजधानी पटना के पालीगंज में उपसरपंच की हत्या कर दी गई। अपराधियों ने गोली मारकर उपसरपंच की हत्या कर दी। उनकी लाश शव इमामगंज के एक व्यक्ति के घर से बरामद किया है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। पुलिस मामले का कारण आपसी विवाद को जोड़कर देख रही है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
इमामगंज के सुशील साव के घर पर थे उपसरंपंच
बताया जा रहा है कि इमामगंज निवासी सुभाष पासवान दुर्गा पूजा के विसर्जन के दिन इमामगंज के सुशील साव के घर जश्न मना रहे थे। इसी दौरान सुभाष पासवान अपने दोस्तों के साथ जमकर शराब पी। इस दौरान एक योजना के तहत अपराधियों ने सुभाष पासवान को बैक टू बैक चार गोली मारी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गए। बुधवार को पुलिस को घटना की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस इस मामले में सक्रिय हो गई।
अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी
मामले में पालीगंज डीएसपी प्रीतम कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह उन्हें सूचना मिली कि अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर डाली। सूचना मिलने के बाद उन्होंने सुभाष पासवान का शव इमामगंज के सुशील साव के घर से बरामद कर लिया है। घटना का कारण पूछे जाने पर उन्होंने आपसी विवाद की बात बताई है।
पुलिस सुशील साव को गिरफ्तार कर उसे कड़ी पूछताछ कर रही है। डीएसपी प्रीतम कुमार ने बताया कि अपराधियों ने सुभाष पासवान को चार गोली मारी थी। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है। गांव के लोगों ने अपना नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि सुभाष पासवान पुलिस की मुखबिरी का काम किया करता था।
यह भी पढ़े
बिहार पुलिस के लिए सिर दर्द बना अंतरराष्ट्रीय अपराधी गिरफ्तार, अन्य देशों में भी था इसका दहशत
बिहार पुलिस के लिए सिर दर्द बना अंतरराष्ट्रीय अपराधी गिरफ्तार, अन्य देशों में भी था इसका दहशत
धू-धू कर जला रावण, बुराई के प्रतीक का अंत
जमुनहां में विसर्जन के लिए लेकर जाते मां की मुर्तियां
कटिहार में 12 घंटे में तीन पिस्टल के साथ चार गिरफ्तार, कारतूस और एक मैगजीन बरामद
बिहार: पिता ने अपने ही बेटे की ले ली जान, आपसी विवाद के बाद सीने में दाग दी गोली