लूटपाट रोकने के चक्कर में अब आम आदमी की हत्या
इसी महीने इस तरह पुलिस के जवान का हुआ था मर्डर
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के नालंदा में अपराधियों ने गैस एजेंसी में काम करने वाले एक युवक को गोली मार दी। आननफानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। बुधवार को पटना के निजी क्लीनिक में युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मामला सरमेरा थाना क्षेत्र के कोतरा जांगीरपुर गांव के समीप की है। मृतक की पहचान शेखपुरा जिला के जयरामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरैया गांव निवासी अरुण सिंह के पुत्र रितेश कुमार (28) के रूप में की गई है
लूटपाट के दौरान बीच बचाव करने पर अपराधियों ने मारी गोली
घटना के संबंध में मृतक रितेश कुमार के भाई नागमणि कुमार का कहना है कि सोमवार की शाम गैस एजेंसी बंद कर उनका भाई गैस एजेंसी के संचालक के साथ घर लौट रहा था। रास्ते में कुछ अपराधी ऑटो चालक से लूटपाट कर रहे थे, जिस वजह से वहां जाम लगा हुआ था। वहां पहुँचने पर रितेश वहां बीच बचाव करने लगा जिस वजह से अपराधियों ने उसे गोली मार दी। गैस एजेंसी का संचालक वहां से भाग कर थाने पहुँचा और इस बात की सूचना सरमेरा थाना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल रितेश को सरमेरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रितेश को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। बुधवार को पटना के निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान रितेश की मौत हो गई।
चार नामजद अपराधी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर
घटना के संबंध में सरमेरा थानाध्यक्ष विवेक राज ने बताया कि चौराहे पर विवाद हो रहा था, जिसे सुलझाने के लिए रितेश गया था। इसी दौरान अपराधियों ने उसे गोली मार दी। इस मामले में चार अपराधियों को नामजद जबकि तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
यह भी पढ़े
बिहार: गाड़ियां फूंकी, पुलिस पर पथराव… बेगूसराय में मूर्ति विसर्जन में बवाल, 6 घायल
सीतामढ़ी के दो अपराधी पिस्टल के साथ धराए, गिरफ्तार अपराधी सीतामढ़ी जिले के सुरसंड के हैं रहने वाले
पटना में मूर्ति विसर्जन के दौरान नदी में डूबे 3 बच्चे, तलाश में जुटी एसडीआरएफ की टीम
पटना में उपसरपंच का मर्डर, दोस्तों के साथ जश्न मना रहे थे, अपराधियों ने मारी चार गोली
पटना में उपसरपंच का मर्डर, दोस्तों के साथ जश्न मना रहे थे, अपराधियों ने मारी चार गोली