मांझी की खबरें : ताजपुर में माँझी सिसवन मुख्य मार्ग पर बने अवैध अतिक्रमण हटेगा
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
सारण जिले के के माँझी सिसवन मुख्य मार्ग पर स्थित ताजपुर सड़क पुल पर अवैध रूप से माँस मछली आदि की दुकान तथा अवैध पार्किंग किये जाने से उतपन्न सड़क जाम को हटाने की जदयू नेता की मांग को जिला प्रशासन ने गम्भीरता से लिया है। शुक्रवार को सारण पथ प्रमंडल के सहायक अभियन्ता एवम सम्बंधित जेई ने ताजपुर पहुँचकर शिकायत की जाँच की तथा अपनी रिपोर्ट पथ प्रमण्डल छपरा के अधीक्षण अभियन्ता को सौंप दी है।
बताते चलें कि सारण जिला जदयू के महासचिव निरंजन सिंह ने पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों को फोन करके ताजपुर स्थित सड़क पुल पर अवैध एवं बेतरतीब ढंग से माँस मछली की दुकान लगाने के साथ साथ अवैध पार्किंग किये जाने की शिकायत की थी। उन्होंने बताया था कि जाम की वजह से पुल पर हर पल दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। श्री सिंह की शिकायत के आलोक में पथ निर्माण विभाग ने ताजपुर पुल से अतिक्रमण हटाये जाने की कवायद शुरू कर दी है।
दशहरा पूजा के उपरांत शिव पार्वती के प्रतिमा का हुआ विसर्जन
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
सारण जिले के माँझी प्रखंड क्षेत्र के ताजपुर बाजार स्थित सती स्थान पर दशहरा पूजा के उपरांत शिव पार्वती के प्रतिमा का विसर्जन आज गुरुवार को किया गया। हाथी घोड़े एवं गाजे बाजे के साथ निकले विसर्जन जुलूस के दौरान जुलूस में शामिल सैकड़ों लोगों की आँखें नम हो गयी।
पुलिस कर्मियों के मुस्तैदी में निकले जुलूस को देखने के लिए बड़ी संख्या में बच्चे सहित बुजुर्ग सड़क पर मौजूद रहे तथा शिव पार्वती के प्रतिमा को नम आंखों के साथ विदाई दिया। इस दौरान ताजपुर पंचायत के मुखिया मनीष कुमार सिंह, राजेश सिंह व मुन्ना कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
नेहा कुमारी ने बीपीएससी पास कर बनी शिक्षक
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
बीपीएससी की परीक्षा में सारण जिले के मांझी प्रखंड अंतर्गत एक डेगवा गांव की नेहा कुमारी ने कड़ी मेहनत के दम पर सफलता प्राप्त कर अपने क्षेत्र का नाम रौशन किया नेहा के शिक्षक में चयनित होने की सूचना मिलते ही उसके पिता अनन्त पंडित को खुशी का ठिकाना नहीं रहा उसके।घर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा नेहा को बधाई देने पहुँचे माँझी प्रखंड प्रमुख कमला देवी के प्रतिनिधि राजेश कुमार ने बताया की अगर अपने आप पर पढ़ाई का अटूट विश्वास हो तो कोई कम्पटीशन सहज तरीके से निकाला जा सकता है। इस।अवसर पर मिठाई भी बाटी गई
यह भी पढ़े
कार्यस्थल पर महिलाओं के उत्पीड़न की जांच को समिति गठित
सिसवन की खबरें : बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉक्टर श्री कृष्ण सिंह की 136 वी जन्म जयंती मनाई गई
रघुनाथपुर : दुर्गापूजा के उपलक्ष्य में सैदपुरा में कल शुक्रवार को होगा दुगोला कार्यक्रम
जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट