जदयू का विधानसभा स्तरीय कर्पूरी चर्चा नगरा में 29 को
प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा व समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी करेंगे शिरकत
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
जदयू के जिला कार्यकारिणी की बैठक गुरुवार को परिसदन में आयोजित की गयी. बैठक की संबोधित करते हुए एमएलसी डॉ बीरेन्द्र नारायण यादव ने बताया कि मढ़ौरा विधानसभा स्तरीय कर्पूरी चर्चा आगामी 29 अक्टूबर को नगरा बजार स्थित डीएवी स्कुल कैम्पस मे आयोजित की जाएगी. चर्चा में जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा व समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी सम्मलित होंगे.
उन्होंने इसके लिए कार्यकर्ताओं को तैयारी करने का निदेश दिया. प्रदेश उपाध्यक्ष बैद्यनाथ प्रसाद विकल ने जानकारी दिया कि पार्टी द्बारा पांच नवंबर को आयोजित भीम संसद अब आगामी 26 नवंबर को आयोजित किया जाएगा. जिलाध्यक्ष सह 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यन्वयन समिति के उपाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने बताया कि जाति गणना की सफलता पर पांच नवंबर को सीएम नीतीश कुमार का का आभार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
इस मौके पर मढ़ौरा के तेजपुरवा गणेश सिंह की हत्या पर शोक व्यक्त करते हुए मौन धारण कर श्रद्धांजलि व्यक्त किया गया. प्रदेश सचिव मुरारी सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर आनंदकिशोर सिंह, सत्यप्रकास यादव, जयप्रकाश यादव, राजेश त्यागी, बालमुकुंद चौहान, महेश सिंह, भोला सिंह, बाल्मिकी पाठक, बसंती देवी, पशुपतिनाथ पटेल, ओमप्रकाश शर्मा, चंदभूषण पंडित, कुसुम देवी, भगवान
दास, मनोज पटेल, गुड्डू खान, ई प्रभाश शंकर, ब्रजेश सिंह, सत्यनारायण सिंह, इम्तियाज परवेज, शंभू मांझी, पिंटू सिंह, जहांगीर आलम मुन्ना, जयप्रकाश महतो, मनोज सिंह, राज सिन्हा, डा अरुण गिरी, ईश्वर राम, शंकर मलाकर, सोहाग सिंह, संजय राम, संजीव सिंह, गामा सिंह, रमेश किशन कुशवाहा, बृजकिशोर चंद्रवंशी, कमरुद्दीन अंसारी, सुनर देव राम, हरेंद्र महतो, विजय दांगी, अनंत गोंड, चंदेश्वर भारती, शिवनाराय पटेल, अख्तर अली, जितेंद्र सोनी, बिरेंदर गिरी आदि उपस्थित थे.
यह भी पढ़े
वैश्विक आर्थिक विकास में भारत की स्थिति क्या है?
संसद और राज्य विधानमंडलों में प्रश्न पूछना और प्रश्न उठाने की प्रक्रिया क्या है?
वायु प्रदूषण को कम करने में धूल निरोधकों की भूमिका
भारत में मेडिकल कॉलेज सीटें और नए नियम क्या है?