बेगूसराय के बलिया में मूर्ति विसर्जन के दौरान बवाल,क्यों?

बेगूसराय के बलिया में मूर्ति विसर्जन के दौरान बवाल,क्यों?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार के बेगूसराय में बुधवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान जमकर बवाल मचा. बलिया थाना क्षेत्र के नगर परिषद अंतर्गत मिरसीकार टोला में बुधवार की शाम मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान असामाजिक तत्वों के द्वारा जमकर बवाल किया गया. इस दौरान उपद्रवियों के द्वारा जमकर रोडे़बाजी भी की गयी.

उपद्रवियों ने कई छोटी-छोटी दुकानों को आग के हवाले कर दिया. पत्थरबाजी में कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे. प्रशासन ने फौरन मोर्चा थामा और बवाल को शांत कराया. वहीं गुरुवार को बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह हिंसा वाली जगह पर पहुंचे और प्रशासन व सरकार को जमकर निशाने पर लिया. गिरिराज सिंह ने मीडिया से बातचीत करने के दाैरान कई तीखे प्रहार किए और गंभीर आरोप लगाए.

बलिया में मूर्ति विसर्जन के दौरान मचा बवाल..

बलिया के मिरसीकार टोला में बुधवार की शाम को जमकर बवाल मचा. मूर्ति विसर्जन को लेकर हुए विवाद ने बड़ा रूप ले लिया और आगजनी व पत्थरबाजी भी की गयी. जिला प्रशासन की पहल पर बाद में मामला शांत हुआ. बताया जाता है कि प्रतिमा विसर्जन को लेकर बलिया बाजार स्थित बड़ी दुर्गा प्रतिमा के पीछे-पीछे एक और दुर्गा की प्रतिमा चल रही थी.

मिरसीकार टोला के समीप से गुजरने के दौरान अज्ञात असामाजिक तत्वों ने प्रतिमा विसर्जन में शामिल लोगों पर रोड़ा चला दिया. साथ ही विसर्जन के साथ चल रहे झंडे के साथ भी छेड़छाड़ की गयी. जिससे इस घटना को लेकर विसर्जन में शामिल लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने भी जवाब में स्थानीय दुकानों में तोड़फोड़ की. जो मामला स्थानीय प्रशासन एवं गणमान्य लोगों के पहल पर शांत हो गया था.

असामाजिक तत्वों ने दोबारा शुरू की रोड़ेबाजी..

मामला ठंडा हो चुका था लेकिन थोड़ी देर के बाद राह चलते लोगों पर असामाजिक तत्वों के द्वारा फिर से रोड़ेबाजी शुरू कर दी गयी. जिससे मामला एक बार फिर बवाल का रूप धारण कर लिया. जिसकी सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस-प्रशासन भी घटनास्थल पर पहुंची. लेकिन मामला शांत नहीं होने की स्थिति में जिला प्रशासन को सूचना दी गयी. स्थिति बिगड़ने की सूचना पर जिला प्रशासन हरकत में आयी. डीएम रोशन कुशवाहा एवं एसपी योगेंद्र कुमार स्वयं भारी संख्या में पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जिन लोगों के द्वारा सख्ती बरतने के बाद मामला शांत हुआ.

Leave a Reply

error: Content is protected !!