क़तर ने भारतीय नौ सेना के आठ सैनिकों को सुना दी है सजाए मौत की सजा
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
कतर की खुफिया इकाई ने 30 अगस्त 2022 को भारतीय नौसेना के आठ रिटायर्ड अफसरों को गिरफ्तार कर लिया था। कैप्टन नवतेज सिंह गिल, कैप्टन बीरेंद्र कुमार वर्मा, कैप्टन सौरभ वशिष्ठ, कमांडर सुग्नाकर पकाला, कमांडर पूर्णेंदु तिवारी, कमांडर अमित नागपाल, कमांडर संजीव गुप्ता और सेलर रागेश। ज्ञात हो की क़तर ने इन पर इजराइल के लिए जासूसी करने के आरोप लगाए है।
विदित हो ये पूर्व भारतीय नौसैनिक एक समय में भारतीय नौसेना के युद्धपोतों पर काम कर चुके हैं। ये अभी दहरा ग्लोबल कंपनी के लिए काम कर रहे थे। यह एक प्राइवेट कंपनी है जो कतर की सेना को ट्रेनिंग देने का काम करती है। इन लोगों पर आरोप है कि ये क़तर में रह कर इजराइल के लिए जासूसी कर रहे थे। क़तर की खुफिया एजेंसियों ने इन्हें रॉ का एजेंट बताया है।
यह भी पढ़े
बेगूसराय के बलिया में मूर्ति विसर्जन के दौरान बवाल,क्यों?
जदयू का विधानसभा स्तरीय कर्पूरी चर्चा नगरा में 29 को
अति पिछड़ों के साथ सभी बिहारियों को ठगा है नीतीश कुमार – संतोष महतो
छठपूजा में स्पेशल ट्रेन चलाने को लेकर पूर्वांचल के नेताओं ने डॉ डीपी गोयल को सौंपा मांगपत्र