Breaking

औरंगाबाद में मूर्ति विसर्जन के दौरान जुलूस पर हुई पत्थरबाजी, थानाध्यक्ष सहित 6 लोग हुए जख्मी 

औरंगाबाद में मूर्ति विसर्जन के दौरान जुलूस पर हुई पत्थरबाजी, थानाध्यक्ष सहित 6 लोग हुए जख्मी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के औरंगाबाद के कारा इलाके में मूर्ति विसर्जन के दौरान एक समुदाय की तरफ से जुलूस पर की गयी पत्थरबाजी में ओबरा थानाध्यक्ष समेत कुल 6 लोग घायल हो गए। पथराव की घटना के बाद कारा का माहौल तनावपूर्ण हो गया है।

जिसपर नियंत्रण पाने को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से फिलहाल बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है।दाउदनगर के एसडीओ तथा एसडीपीओ मौके पर कैम्प कर रहे हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं घटना के बाद आक्रोशित दुकानदारों ने अपने अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद कर रखा है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई किये जाने की मांग कर रहे हैं।

इस बारे में जिले के डीएम से जब बात की गयी। तब उन्होंने बताया कि एक समुदाय के झंडे को थोड़ा नुकसान पहुंच गया था। जिस वजह से उस समुदाय के लोगो ने विसर्जन जुलूस पर पथराव कर दिया था। जिसके बाद माहौल गरम हो गया था। लेकिन जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थिति पर नियंत्रण पाया और कुछ लोगो को हिरासत में भी लिया गया है।

उन्होंने कहा कि स्थिति फिलहाल काबू में है और लोगों को समझ बुझाकर माहौल को सामान्य बनाने की जिला प्रशासन की कोशिश जारी है। उन्होंने कहा कि इस घटना में जो भी घायल हुए थे। वे बिल्कुल ठीक है।

यह भी पढे़

मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, पांच अभियुक्त गिरफ्तार

सीतामढ़ी पुलिस ने अपराध को अंजाम देने की योजना पर फेरा पानी, यूएसए निर्मित ऑटोमेटिक पिस्टल के साथ बदमाश को किया गिरफ्तार

अपराधी ने अधिकारी को फोन कर कहा- ‘डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है’, पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

आख़िर इंसान का दोहरा चरित्र क्यों – डॉ प्रभात कुमार मुखर्जी

क़तर ने भारतीय नौ सेना के आठ सैनिकों को सुना दी  है सजाए मौत की सजा 

नवादा में हथियार और जिंदा कारतूस के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

पापा करना चाहते हैं गंदा काम, मना करने पर करते हैं पिटाई’, बेटी के आरोप पर पिता बोले…

Leave a Reply

error: Content is protected !!