Breaking

बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का सम्मेलन 28 को,तैयारी को अंतिम रूप देने को लेकर बैठक आयोजित

बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का सम्मेलन 28 को,तैयारी को अंतिम रूप देने को लेकर बैठक आयोजित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):

बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के राज्य सम्मेलन की तैयारी को अंतिम चरण में है। इस सिलसिले में औरंगाबाद के कर्मा रोड स्थित चित्रगुप्त सभागार में आयोजन समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई।बैठक के दौरान राज्य सम्मेलन में आने वाले अतिथियों के आवासन,स्वागत,मंचीय व्यवस्था समेत विभिन्न जिम्मेवारी के निर्वहन तय किये गये।

राज्य सम्मेलन के संयोजक कमल किशोर ने बताया कि यह सम्मेलन पहली बार औरंगाबाद जिला मुख्यालय में आगामी 28 अक्टूबर को नगर भवन में आयोजित किया जा रहा है जिसमें दिल्ली, पटना और राज्य के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में पत्रकार शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए देश के कई नामी पत्रकारों ने अपनी सहमति दी है जिनमें जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार चौथी दुनिया के पूर्व संपादक एवं पूर्व सांसद संतोष भारतीय, प्रेस इंफार्मेशन ब्यूरो के अपर महानिदेशक शैलेश कुमार मालवीय, प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के पूर्व सदस्य एस.एन.सिन्हा, सांसद सुशील कुमार सिंह, विधान पार्षद समीर कुमार सिंह, विधायक आनन्द शंकर, नवभारत टाइम्स, दैनिक जागरण में संपादकीय प्रभारी के रूप में कार्य कर चुके वरिष्ठ पत्रकार एवं वर्तमान में भारत सरकार के एमएसएमई निदेशक हरेंद्र प्रताप भी शामिल हैं।

सम्मेलन में पटना – रांची से वरिष्ठ पत्रकार विनय कुमार , महेश कुमार सिंहा, कमलकांत सहाय, रवि उपाध्याय , निवेदिता झा, अमर मोहन प्रसाद, शिवेंद्र नारायण सिंह, सीटू तिवारी आदि भी भाग लेंगे । इस दौरान एक स्मारिका का भी लोकार्पण किया जाएगा। बैठक में संयोजक ने बताया कि इस सम्मेलन में पत्रकारों से जुड़े विभिन्न मसलों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी जिसमें समाचार संकलन के क्रम में दी जाने वाली सुविधाएं, पत्रकार पेंशन योजना, पत्रकार बीमा योजना, पत्रकार गृह ऋण योजना आदि पर भी चर्चा होगी, साथ ही सांगठनिक मजबूती को लेकर भी विमर्श होगा।

बैठक में वरीय पत्रकार रविन्द्र कुमार रवि,भूपेन्द्र सिंह, संजय सिन्हा,ओम प्रकाश सिंह विपुल,मनीष कुमार पवन,अभिनेष कुमार सिंह, अजय श्रीवास्तव , सुधीर कुमार सिन्हा, अरविन्द कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार दीपक,धीरज पांडेय, यशवंत कुमार सिंह, मंटू कुमार ,मनोज कुमार सिंह, गणेश गुप्ता , मदन मोहन श्रीवास्तव, अटल बिहारी सिंह, इफ्तिखार हसन,आदित्य सिंह, प्रमोद सिंह, राज पाठक ,धीरज पांडेय आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढे़

पटना पुलिस ने युवक को अगवा कर हत्या करने के मामले का किया खुलासा

पटना में घरों में चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा, मुख्य सरगना सहित तीन गिरफ्तार

औरंगाबाद में मूर्ति विसर्जन के दौरान जुलूस पर हुई पत्थरबाजी, थानाध्यक्ष सहित 6 लोग हुए जख्मी 

मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, पांच अभियुक्त गिरफ्तार

सीतामढ़ी पुलिस ने अपराध को अंजाम देने की योजना पर फेरा पानी, यूएसए निर्मित ऑटोमेटिक पिस्टल के साथ बदमाश को किया गिरफ्तार

अपराधी ने अधिकारी को फोन कर कहा- ‘डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है’, पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

आख़िर इंसान का दोहरा चरित्र क्यों – डॉ प्रभात कुमार मुखर्जी

क़तर ने भारतीय नौ सेना के आठ सैनिकों को सुना दी  है सजाए मौत की सजा 

नवादा में हथियार और जिंदा कारतूस के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

पापा करना चाहते हैं गंदा काम, मना करने पर करते हैं पिटाई’, बेटी के आरोप पर पिता बोले…

Leave a Reply

error: Content is protected !!