सीवान के रघुनाथपुर में पत्नी के फांसी लगा आत्महत्या करने के बाद वियोग में पति भी फांसी लगा कर लिया इह लीला समाप्त
मामला रघुनाथपुर थाना के बंगरा गांव का
रातोंरात पत्नी के शव को परिजनो ने किया दाह संस्कार
पत्नी के वियोग में पति ने भी लगाई फांसी
पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को लिया कब्जे में
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
बिहार के सीवान जिले के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र से एक झकझोर देने वाली खबर आ रही है।घटना के बारे में मिल रही जानकारी के अनुसार मामूली सी पारिवारिक कलह में गुरुवार को थानाक्षेत्र के बंगरा गांव निवासी अमित यादव की पत्नी रूबी देवी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.जिसका अंतिम संस्कार परिजनो ने गुरूवार को कर दिया।
अंतिम संस्कार कर लौटे मृतका के पति अमित यादव पिता विमल यादव ने पत्नी की वियोग को बर्दास्त नहीं कर पाया और गुरूवार की शाम में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
पत्नी रूबी की मौत पर पर मायके वालों की शिकायत पर पुलिस अभी कारवाई करनी शुरू ही की थी की इसी बीच पति की भी मौत से पुलिस सकते में आ गई और फौरन अमित के शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल सीवान भेज दिया।
एक परिवार में दो नौजवानों की मौत से पूरा गांव सदमा में है।मालूम हो की अमित और रूबी की शादी बीते वर्ष के मई महीने में हुई थी।खबर लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच कर रही थी.पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा थाने पहुंचकर मामले की जानकारी ले रहे थे।
यह भी पढ़े
मशरक में घर घर केसीसी अभियान के तहत प्रखंड स्तरीय बैंकर्स की हुई बैठक
मशरक में सड़क दुघर्टना में मृत युवक के घर पहुंचे सांसद महाराजगंज, परिजनों को दिया सांत्वना
बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का सम्मेलन 28 को,तैयारी को अंतिम रूप देने को लेकर बैठक आयोजित
सीवान: सब्जी कारोबारी से बाइक सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर लूटे तीन लाख
समर्पण से मिलता है सम्मान : जनसुराज