प्रशांत किशोर की नीतियों से प्रभावित होकर लोग जनसुराज से जुड़ रहे -एमएलसी
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार के पिछड़ेपन एवं गरीबी को दूर करने के लिए जो मानदंड अपनाये है ,उसी का प्रतिफल है कि आज बड़ी संख्या में लोग जनसुराज से जुड़ रहे हैं .उक्त बातें विधानपार्षद इ. सच्चिदानंद राय ने शुक्रवार को जनसुराज के जिला अभियान समिति के संयोजक एवं पूर्व जिलापार्षद प्रतिनिधि अभिषेक रंजन सिंह उर्फ मुनचुन सिंह के भोरहा स्थित आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही .
उन्होंने कहा कि आज बिहार में शिक्षा का स्तर रसातल में जा रहा है वही रोजगार की तलाश में लोग पलायन को मजबूर है .बिहार सरकार जातीय जनगणना कराकर अपना उल्लू सीधा करने में लगी है .उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि जब बिहार में कुछ है ही नही तो सरकार किस चीज में हिस्सेदारी की बात कह रही है .उन्होंने लोगो का आह्वान किया कि आनेवाले नौनिहालों के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रशांत किशोर के नीतियों का समर्थन करें .
इस दौरान दर्जनों लोगों ने जनसुराज की सदस्यता ग्रहण की .इस मौके पर जिला अभियान समिति के सदस्य मनोज गुप्ता ,डॉ. अथर्व ,अभिषेक कुमार ,मुखिया अमरेंद्र कुमार सिंह ,महिला मोर्चा की प्रखंड अध्यक्ष किसमत देवी ,अनिल कुमार ,रामज्ञास चौरसिया ,शौकत अली ,प्रेमशंकर कुशवाहा ,सुरेंद्र पांडेय ,मदन कुमार ओझा ,गोपाल सिंह सहित अन्य उपस्थित थे
यह भी पढ़े
सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल सहित 17 नामजद एवं अन्य अज्ञात पर FIR
कल याद किए जाएंगे केशव चंद्र वर्मा
मशरक में घर घर केसीसी अभियान के तहत प्रखंड स्तरीय बैंकर्स की हुई बैठक
मशरक में सड़क दुघर्टना में मृत युवक के घर पहुंचे सांसद महाराजगंज, परिजनों को दिया सांत्वना