सिसवन की खबरें : पूर्व मुखिया ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिवान जिले के सिसवन प्रखंड के ग्यासपुर पंचायत के निरखापुर खेल ग्राउंड में अंतर राजिये फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। बताते चले कि आयोजित इस खेल में शुक्रवार को दो राज्यों की टीमों ने भाग लिया।
खेल का आयोजन सामाजिक संगठनों द्वारा कराया गया था वहीं खेल में जीते हुए टीम को पूर्व मुखिया वीर बहादुर सिंह द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेल से जहां एक तरफ हर व्यक्ति का स्वास्थ्य ठीक रहता है वहीं खेल से आपसी प्रेम एवं भाईचारा जैसे संबंध आपस में और मजबूत होते हैं। मौके पर जिला पार्षद अवधेश चौहान सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
प्रखंड के अधिकारियों की हुई बैठक
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
हसनपुरा प्रखंड कार्यालय में सभी अधिकारियों की हुई बैठक। बताते चले की हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के हसनपुरा प्रखंड कार्यालय में सभी प्रखंड के अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक के दौरान प्रखंड चलने वाले कार्यों की समीक्षा की गई तथा कार्यों में तेजी लाने को लेकर चर्चा की गई।
जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर दो आवेदन आए
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सिसवन अंचल कार्यालय में शुक्रवार को जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर दो लोगों द्वारा आवेदन दिया गया इस संबंध में अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई आंचल कर्मियों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों से आए हुए लोगों द्वारा जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर आवेदन दिया गया है।
यह भी पढ़े
सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल सहित 17 नामजद एवं अन्य अज्ञात पर FIR
कल याद किए जाएंगे केशव चंद्र वर्मा
मशरक में घर घर केसीसी अभियान के तहत प्रखंड स्तरीय बैंकर्स की हुई बैठक
मशरक में सड़क दुघर्टना में मृत युवक के घर पहुंचे सांसद महाराजगंज, परिजनों को दिया सांत्वना