सीवान : सैकड़ों झांकियों के साथ विसर्जित हुई मां दुर्गा की प्रतिमा
विश्व प्रसिद्ध जुलूस में दिखा चंद्रयान,सूर्ययान,बुलडोजर बाबा,नवनिर्मित अयोध्या मंदिर,शिवलिंग सहित आकर्षक झांकियां
1968 से आयोजित प्रतिमा विसर्जन जुलूस में इस बार जुटी लाखो की भीड़
जुलुस की विधि व्यवस्था को संभालने पहली बार उतरे सदर एसडीओ,सीओ और थानाध्यक्ष ने बखूबी संभाला कमान
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया,सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर बाजार में मुरारपट्टी की मां दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन विशाल जुलूस के माध्यम से सैकड़ों आकर्षक झांकियों के साथ आज हो गया।
दुर्गा पूजा सेवा समिति के बैनर तले निर्देशक विनोद कुमार वर्मा,सह निर्देशक धर्मेन्द्र शर्मा,व्यवस्थापक संजय सिंह, उपाध्यक्ष शिवसागर यादव,कोषाध्यक्ष विनय राम, उप कोषाध्यक्ष उमाशंकर राम इत्यादि के सराहनीय सहयोग की बदौलत पूजा पाठ,नाटक और जुलूस सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
प्रतिमा विसर्जन जुलूस में विश्व स्तरीय सभी झांकियां एक से बढ़कर एक थी.लेकिन करीब सवा सौ झांकियों में से सूर्य यान,चंद्रयान उड़ान भरते हुए,यूपी वाले बुलडोजर बाबा,अयोध्या में बन रहे राममंदिर
का भव्य मंदिर,शिवलिंग सहित रामायण,महाभारत के पात्र अपने रथों से कूदकर सड़क को कुरुक्षेत्र वाला युद्ध लड़ते,सामाजिक,हास्य कलाकारों ने जुलूस देखने आए हजारों लाखों दर्शको का मुरारपट्टी से लेकर राजपुर के खेल मैदान तक भरपूर मनोरंजन किया।स्थानीय बिडीसी पति टुन्ना चौरसिया ने सभी पात्रों को बिसलेरी बोतल का पानी पिलाया।
मुरारपट्टी निवासी पप्पू लाल व विनोद श्रीवास्तव ने बताया कि जब साधन और संसाधन न के बराबर थे तब सन 1968 यानी करीब 65 वर्षो से मुरारपट्टी से दुर्गा प्रतिमा के समय विसर्जन जुलूस निकलता है
जिसे देखने के लिए जिला जवार से लोग आते है और अपना प्यार और आशीर्वाद आयोजन समिति पर लुटाते है।प्रत्येक जुलूसों की भांति इस जुलूस के आरकेष्ट्रा वाली ट्रॉली के पीछे युवाओं की भारी भीड़ देखी गई।
विश्व विख्यात जुलूस की बात सुनकर सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने विधि व्यवस्था को संभालने पहली बार रघुनाथपुर आए।
जबकि अंचलाधिकारी श्री निखिल और थानाध्यक्ष तनवीर आलम ने बखूबी संभाला जिसे प्रबुद्ध लोगों ने खूब सराहा।जिला प्रशासन से मिले सैकड़ों की संख्या में
अतिरिक्त पुलिस बल हमेशा फ्लैग मार्च कर जुलूस देखने आए लोगो को प्रशासन की उपस्थिति का सुखद अहसास कराया।
यह भी पढ़े
गाजीपुर- माफिया मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा
कल याद किए जाएंगे केशव चंद्र वर्मा
मशरक में घर घर केसीसी अभियान के तहत प्रखंड स्तरीय बैंकर्स की हुई बैठक
मशरक में सड़क दुघर्टना में मृत युवक के घर पहुंचे सांसद महाराजगंज, परिजनों को दिया सांत्वना