स्टेट बैंक के अधिकारियों ने शिविर लगाकर केसीसी के लाभ लेने के लिए लोगों को किया प्रेरित
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखंड के अमनौर कल्याण पंचायत के मध्य विद्यालय पहाड़पुर के परिसर में गुरुवार की देर सँध्या भारतीय स्टेट बैंक अमनौर के तत्वधान में घर-घर केसीसी अभियान शिविर का आयोजन किया गया।
जिसका विधिवत उद्धघाटन जीएम सत्यव्रत महापात्रा महा प्रबंधक विश्वजीत,शाखा प्रबंधक कृष्ण मुरारी क्षेत्राधिकारी जेम्स अलफ्रेड मुखिया प्रतिनिधि मुनचुन कुमार ने संयुक्त रूप से दीपप्रज्वलित कर किया गया। बसंतपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दिलीप कुमार साह द्वारा सभी पदाधिकारी को अशोक स्तंभ का मेंमोंटो से सम्मानित किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जीएम सत्यव्रत महापात्र ने कहा कि घर घर केसीसी अभियान भारत सरकार की बैंक के माध्यम द्वारा चलाई गई स्कीम है जो १ अक्टूबर से लेकर ३१ दिसम्बर तक चलेगा ।प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों भी इसका लाभ ले सकते है।इसके लिए सबको केसीसी करवाना अनिवार्य है।शाखा प्रबंधक कृष्ण मुरारी ने इस अभियान के बारे में जानता को विस्तार से समझाया तथा इसका लाभ सभी किसानों को उठाने के लिए प्रेरित किया।
ग्रामीणों को कृषि के लिए मवेशी पालन मत्स्यपालन,मुर्गी पालन,बकरी पालन, शिक्षा ऋण,घर बनाने, रोजगार करने के लिए कम ब्याज पर बैंक ऋण प्रदान कर रही है।उन्होंने बैंक के द्वारा बहुत सारे लोन की सुविधा उपलब्ध है। बड़े से छोटे लोन तक हम लोग ऋण तक देंगे।वही ग्रामीण किसानों को फसल बीमा व सुरक्षा बीमा कराने की सलाह दिया उक्त मौके पर दिलीप कुमार दीपक,सुभाष सिंह,बलिराम सिंह,बबन सिंह, मनन सिंह,राणा मुकेश सिंह,अशोक सिंह,रूपेश सिंह, बिगु सिंह,लाली सिंह,बीटू सिंह बुट्टा तिवारी समेत सैकड़ों किसान मौजूद थे।
यह भी पढ़े
सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल सहित 17 नामजद एवं अन्य अज्ञात पर FIR
कल याद किए जाएंगे केशव चंद्र वर्मा
मशरक में घर घर केसीसी अभियान के तहत प्रखंड स्तरीय बैंकर्स की हुई बैठक
मशरक में सड़क दुघर्टना में मृत युवक के घर पहुंचे सांसद महाराजगंज, परिजनों को दिया सांत्वना