मशरक की खबरें : मढ़ौरा एसडीओ ने उज्ज्वला योजना का गैस कनेक्शन महिलाओं को सौंपा
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र डुमरसन गांव अवस्थित सुनैना एचपी गैस ग्रामीण वितरक के माध्यम से एजेंसी परिसर में शिविर लगा मढ़ौरा एसडीओ ने लाभुक महिलाओं को कनेक्शन सौंपा।मढ़ौरा एसडीओ डॉ प्रेरणा सिंह ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन 265 महिला लाभुकों को प्रदान किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सुनैना एचपी गैस ग्रामीण वितरक के प्रबंधक प्रशांत कुमार सिंह,मशरक मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष अजीत सिंह, मुखिया संघ के प्रखंड उपाध्यक्ष बच्चा लाल साह मौजूद रहें।इस अवसर पर एसडीओ डॉ प्रेरणा सिंह ने गैस कनेक्शन के लाभुकों को विशेष जानकारी देते हुए बताया कि आप सभी लोगों को सावधानी पूर्वक गैस सिलेंडर में लगे रेगुलेटर स्विच ऑन कर गैस चूल्हा को लाइटर से जलाना है।
इस अवसर पर प्रैक्टिकली महिला लाभुकों से गैस चूल्हे को ऑन कराकर एसडीओ डॉ प्रेरणा सिंह के द्वारा देखा भी गया। मौके पर गैस कनेक्शन लेने के लिए महिला लाभुकों की उपस्थिति रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत में सुनैना एच पी गैस ग्रामीण वितरक के प्रोपराइटर प्रशांत कुमार सिंह ने सभी आगत अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
जहरीली शराब पीने से मृत के आश्रित को सीओ ने सौंपा मुवाअजा का चेक
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक अंचल कार्यालय परिसर में सीओ राहुल कुमार ने जहरीली शराब पीने से मृतक के आश्रित को मुवाअजा के तहत चार लाख रुपए का चेक सौंपा। मौके पर प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष अजीत सिंह मौजूद रहें।
प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि बहरौली पंचायत के बहरौली गांव में वार्ड -5 में जहरीली शराब पीने से नूर हसन अंसारी की मौत हो गई थी जिसमें बिहार सरकार के तरफ से मुवाअजा के रूप में चार लाख रूपए का चेक सौंपा गया।
सीओ राहुल कुमार ने बताया कि मुवाअजा का चार लाख का चेक मृतक के आश्रित पत्नी हसमुतारा खातुन को सौंपा गया।
यह भी पढ़े
अखण्ड अष्टयाम को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा
स्टेट बैंक के अधिकारियों ने शिविर लगाकर केसीसी के लाभ लेने के लिए लोगों को किया प्रेरित
सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल सहित 17 नामजद एवं अन्य अज्ञात पर FIR
कल याद किए जाएंगे केशव चंद्र वर्मा
मशरक में घर घर केसीसी अभियान के तहत प्रखंड स्तरीय बैंकर्स की हुई बैठक
मशरक में सड़क दुघर्टना में मृत युवक के घर पहुंचे सांसद महाराजगंज, परिजनों को दिया सांत्वना