छपरा में दो पक्षों के बीच हुई झड़प में चार लोग घायल, बड़ी संख्या में पहुंची पुलिस
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के नई बाजार मोहल्ले में छोटी मस्ज़िद के समीप दो पक्षों में हुई झड़प में चार लोग की घायल होने की सूचना पर काफी संख्या में पुलिस पहुंची। जिसके कारण इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गई।
घटना के संबंध में बताया जाता है की मूर्ति विसर्जन के दौरान और सामाजिक तत्वों द्वारा गुरुवार के शाम विसर्जन जुलूस पर पथराव की गई।
जुलूस पर पत्थरबाजी के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। इलाके में तनाव की खबर के बाद प्रशासन सक्रिय हुआ और स्थिति को काबू में करते हुए जुलूस को विसर्जन के लिए आगे बढ़ाया गया है। सारण एसपी डॉ गौरव मंगल ने आज बताया कि घटना में कुछ लोगो को हिरासत में लिया गया है और और पूछताछ की जा रही है। स्थिति नियंत्रण में है। विभिन्न जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल तैनात की गई है।
यह भी पढ़े
PM मोदी ने जगद्गुरु रामभद्राचार्य से लिया आशीर्वाद!
मशरक की खबरें : मढ़ौरा एसडीओ ने उज्ज्वला योजना का गैस कनेक्शन महिलाओं को सौंपा
सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल सहित 17 नामजद एवं अन्य अज्ञात पर FIR
कल याद किए जाएंगे केशव चंद्र वर्मा
मशरक में घर घर केसीसी अभियान के तहत प्रखंड स्तरीय बैंकर्स की हुई बैठक
मशरक में सड़क दुघर्टना में मृत युवक के घर पहुंचे सांसद महाराजगंज, परिजनों को दिया सांत्वना