रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को एक ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क
मुंबई: देश के सबसे बड़े उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को एक ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने अंबानी से 20 करोड़ रुपये की मांग की है।
धमकी भरा ईमेल अंबानी के ऑफिशियल ईमेल आईडी पर 27 अक्टूबर को भेजा गया था। ईमेल में लिखा था कि “अगर आप हमें 20 करोड़ रुपये नहीं देंगे, तो हम आपको मार देंगे। हमारे पास भारत के सबसे अच्छे निशानेबाज हैं।”
अंबानी के सिक्योरिटी इंचार्ज ने मुंबई की गांवदेवी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 387 और 506 (2) के तहत एफआईआर दर्ज की है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेंगे।
इस धमकी के बाद अंबानी की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। उनके घर एंटीलिया और ऑफिस के आसपास सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई है।
यह पहली बार नहीं है जब अंबानी को धमकी मिली है। इससे पहले भी उन्हें कई बार धमकियां मिल चुकी हैं। 2013 में भी उन्हें एक पत्र के जरिए जान से मारने की धमकी मिली थी।