याद किए गए समाजसेवी केशव चंद्र वर्मा
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के गोरियाकोठी रामाशीष वर्मा बालिका उच्च विद्यालय के संस्थापक सचिव तथा तपी प्रसाद इंटर विद्यालय के दाता सदस्य स्वर्गीय केशव चंद्र वर्मा को उनकी छठी पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई । सर्वप्रथम रामाशीष वर्मा बालिका उच्च विद्यालय में स्थित उनकी समाधि पर गोरेयाकोठी विधानसभा से राजद प्रत्याशी तथा उनकी पुत्रवधू श्रीमती नूतन वर्मा , युवा नेता विवेक कुमार वर्मा , शिक्षक , छात्र – छात्रा, शिक्षक सहित गणमान्य लोगों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।
तपी प्रसाद इंटर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक निर्भय कुमार सिंह ने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में स्वर्गीय केशव चंद्र वर्मा ने अपने धन से विद्यालय खोला जो आज शिक्षा का प्रचार कर रहे हैं। रामाशीष वर्मा बालिका उच्च विद्यालय रोशन नगर के प्रभारी प्रधानाध्यापक फिरोज आलम ने कहा कि स्वर्गीय केशव बाबू की याद समाज को राह दिखाएगी ।
केशव ज्ञान वाटिका में उनकी में भी उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने उनके व्यक्तित्व – कृतित्व को दर्शाने वाले गीत और नाटक प्रस्तुत किए गए। केशव ज्ञान वाटिका के प्राचार्य संजय तिवारी ने कहा कि वे सादगी के प्रतिमूर्ति थे ।
इस अवसर पर आलोक वर्मा , अभिषेक वर्मा , अर्जुन साह ने उन्हें याद किया ।
यह भी पढ़े
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को एक ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली
भोजपुरी के महान हस्ताक्षर महेंदर मिसीर जी के पुण्यतिथि प बेर बेर नमन