दशहरा: रातभर चलता रहा कव्वाली का कार्यक्रम, बजती रही तालियां
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया थाना चौक पर दशहरा के मौके पर सद्भावना दुर्गा पूजा समिति के सौजन्य से कव्वाली का शानदार आयोजन हुआ। गुरुवार की रात में आयोजित कव्वाली’ कार्यक्रम में बिहार के मुजफ्फरपुर के मशहूर कव्वाल दिलबर साबरी और यूपी के कानपुर की कव्वाल रीना परवीन ने सूफियाना कलाम से समां बांध दिया।
इसके पूर्व सद्भावना दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों पूर्व मुखिया सुनील चंद्रवंशी, दामोदर जायसवाल, जनार्दन प्रसाद, अजय कुमार आदि ने मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ अशरफ अली, डॉ आरके सिंह, सीओ अनिल कुमार श्रीवास्तव, फिल्म अभिनेता मंटू लाल, प्रभुनाथ पर्वत, राजबलम पर्वत, दाउद खान, रहीमुद्दीन खान,लक्की बाबू,राजेश चौहान, महताब खान, मो सलीम,नेयाज अहमद, किशोर श्रीवास्तव आदि को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
सम्मान समारोह का संचालन केसर श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व मुखिया और सद्भावना पूजा समिति के अध्यक्ष सुनील चंद्रवंशी और भोजपुरी अभिनेता मंटू लाल ने दोनों कलाकारों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित कर किया। वहीं मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ अशरफ अली ने लोगों को संबोधित करते हुए कव्वाली कार्यक्रम के लिए पूजा समिति के प्रयास की सराहना की।
उन्होंने कहा कि हिन्दू-मुस्लिम एकता की दिशा में यह सार्थक और सफल प्रयास है।इससे बड़हरिया प्रखंड में आपसी भाईचारे और सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश जाना तय है। वहीं इस सुरीली प्रस्तुति में शामिल होने वाले सभी श्रोता मंत्र मुग्ध दिखायी दिए। कार्यक्रम के आगाज से अंजाम तक दर्शकों की तालियों की गूंज सुनाई देती रही और रातभर श्रोता रातभर झूमते रहे।
दोनों कलाकारों ने कार्यक्रम की शुरुआत भजनों और देवी गीतो से की,जिहका जवाब श्रोताओं ने तालियों से की।इस अवसर पर राजकिशोर यादव लड्डू, भूट्टू खान, सूफी साहब, भिखारी प्रसाद, आनंद गिरि, भिखारी प्रसाद, श्यामसुंदर ,एस आई रामविनय शर्मा,राजकुमार कश्यप सहित सैकड़ों गणमान्य उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
रांची पुलिस ने अपराध की योजना को किया विफल, अवैध हथियार के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार
लूट की योजना फेल, पुलिस ने हथियार के साथ चार अपराधियों को दबोचा
लूट की योजना फेल, पुलिस ने हथियार के साथ चार अपराधियों को दबोचा
साल का अन्तिम खंडग्रास चंद्रग्रहण 28 अक्टूबर 2023 व सूतक काल
याद किए गए समाजसेवी केशव चंद्र वर्मा
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को एक ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली