रघुनाथपुर पिपरा के शशिनाथ मिश्रा का BPSC से राजस्व अधिकारी के पद पर हुआ चयन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के पिपरा निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक परमहंस मिश्रा का पुत्र शशिनाथ मिश्रा ने बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 67 वीं की परीक्षा में सफलता हासिल कर राजस्व अधिकारी बन गये हैं।
उनके इस सफलता से प्रखंड के नाम रौशन हुआ है। उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा सुदूर ग्रामीण इलाके भांटी का विणा बाल विकास संस्थान, एंव किसान मजदूर उच्च विद्यालय टारी से की है। श्री मिश्रा के राजस्व अधिकारी बनने पर उनके परिवार, सगे संबंधियों, गांंव में खुशी का माहौल है।
यह भी पढ़े
किस ओर जा रहा है Isreal-Hawas War?
मशरक में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा का हुआ भव्य स्वागत, सांसद महाराजगंज रहें मौजूद
क्या विश्व के सबसे बड़े सुरंग नेटवर्क में फंस गया है इजरायल?
महुआ मोइत्रा ने लोकसभा में अडानी और हीरानंदानी पर क्यों पूछे 62 प्रश्न?