बिहार : प्रेमी संग मिलकर महिला ने रची पति की हत्या की साजिश
डेढ लाख की दी सुपारी, ऐसे हुआ वारदात का खुलासा
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के जमुई जिले में पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या की साजिश रची थी. इसके अलावा डेढ लाख की सुपारी भी दी थी. पुलिस एसपी ने इस मामले जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर भाड़े के शूटर को हत्या का काम सौंपा था.
आरोपियों के पास एक देशी कट्टा, एक मैगजीन, दो कारतूस, एक बाइक के सहित 80 हजार रुपया नगद को पुलिस ने बरामद किया है. 24 अक्टूबर को हुए गोलीकांड का पुलिस ने खुलासा किया है… मालूम हो कि पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें तीन शूटर शामिल हैं…
पुलिस ने चार दिनों में किया वारदात का खुलासा
बीते 24 अक्टूबर की रात को लछुआड़ थाना क्षेत्र के जल मोड़ के पास ई-रिक्शा चालक सिकंदरा निवासी राजा कुमार को अपराधियों गोली मार दी थी. इसके बाद इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद पुलिस ने अब इस वारदात का खुलासा कर दिया है. जानकारी के अनुसार ई-रिक्शा चालक सिकंदरा निवासी राजा कुमार की पत्नी ने ही उसकी हत्या की साजिश रची थी.
साथ ही अपराधियों को डेढ लाख की सुपारी दी थी. पुलिस ने गुप्त सूचना आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अपराधी डकैती करने की योजना बना रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने एक टीम का गठन किया और इसके आधार पर ही कार्रवाई की गई. पुलिस ने सिर्फ चार दिनों के अंदर ही इस वारदात का खुलासा करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी की है.
यह भी पढ़े
बिहार : प्रेमी संग मिलकर महिला ने रची पति की हत्या की साजिश
किस ओर जा रहा है Isreal-Hawas War?
मशरक में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा का हुआ भव्य स्वागत, सांसद महाराजगंज रहें मौजूद
क्या विश्व के सबसे बड़े सुरंग नेटवर्क में फंस गया है इजरायल?
महुआ मोइत्रा ने लोकसभा में अडानी और हीरानंदानी पर क्यों पूछे 62 प्रश्न?