पटना में अपराध की योजना बनाते तीन अपराधी गिरफ्तार, दो देसी कट्टा बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार की राजधानी पटना के खुसरूपुर में दो देसी कट्टे के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किए गए हैं। ये अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में जुटे थे। इसी बीच पुलिस को भनक लग गई और छापा मारकर तीन अपराधियों को रंगेहाथ दबोच लिया।
वहीं मौके से एक अपराधी भागने में सफल रहा। दो देसी कट्टा, तीन जिन्दा कारतूस, एक खोखा भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधी खुसरूपुर क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में इकट्ठा हुए थे। जिसकी सूचना मिलते ही फतुहा एसडीपीओ सियाराम यादव के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए खुसरुपुर थाना क्षेत्र के बड़ा हसनपुर एनएच 30 फोरलेन के पास घेराबंदी कर छापेमारी की गई। इस दौरान अपराधी फायरिंग करते हुए भागने लगे।
जिसे घेराबंदी कर पुलिस ने तीन अपराधी को पकड़ लिया। जबकी एक भागने में सफल रहा। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान पटना जिले के खुसरूपुर थाना क्षेत्र के छोटी नवादा निवासी कल्लू मिस्त्री के पुत्र रोशन कुमार, करुण सिंह के पुत्र मुन्ना कुमार वहीं चैनपुर निवासी सुदामा सिंह के पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है। इन सभी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, तीन जिन्दा कारतूस, एक खोखा,दो मोबाइल,एक बाइक बरामद हुई है। एसडीपीओ सियाराम यादव ने बदमाशों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
यह भी पढ़े