बिजली विभाग में कार्यरत मानव बल का हो रहे शोषण के खिलाफ मानव बल खोल दिया मोर्चा
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, छपरा (बिहार):
छपरा बिजली विभाग में कार्यरत मानव बल का हो रहे शोषण के खिलाफ मानव बल आज अपना मोर्चा खोल दिया। जी मानव बल के भरोसे पूरे बिहार में बिजली सलाइन की जाती है इस कर्मचारी का शोषण हो रहा है सबसे कम वेतन पर रहकर काम करया जाता है, लेकिन आज तक सरकार का ध्यान नहीं गया ।
मानव बल ने आज कई पावर स्टेशनों में अपना विरोध प्रदर्शन किया बिजली सब स्टेशन परसा कार्यालय में कार्यरत मानव बल ने अपनी 7 सूत्री मांग को लेकर उपेंद्र शर्मा के नेतृत्व में सांसद प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह को मांग पत्र सौंपा गया।अपनी मांग को लेकर कर्मियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया।
मांग पत्र में मुख्य रूप से मानव बल को एजेंसी रखे,मानदेय बढ़ाने,आकस्मिक अवकास देने,बोनस भुगतान करने,दुर्घटना होने पर चिकित्सकीय खर्च व्यय करने,करवाई करने से पहले नोटिस जारी कर कारण पूछने समेत सात मांग शामिल है।इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह ने मानव बल कर्मियों को सांसद से सदन तक पहुँचाने तथा हर संभव मदद कराने का आश्वसन दिया।इस मौके पर उपेंद्र शर्मा,कामेश्वर सिंह,जय लाल सिंह,विनय कुमार,सुनील कुमार,तारकेश्वर कुमार,मुस्लिम,गौतम राम,सुरेश राय,धीरज सिंह,विकी कुमार,अवधेश सिंह,मुन्ना राम, आदि शामिल थे।
यह भी पढ़े
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने शिक्षकों की रिक्ती को लेकर प्रधानाध्यापको की बुलाई बैठक
पुलिस की गाड़ी देख बाइक छोड़कर भागा शराब धंधेबाज
मशरक की खबरें : गोंड आदिवासियों की प्रकृति पूजा में शामिल हुए श्रम संसाधन मंत्री
मानदेय में वृद्धि करने की मांग को लेकर रसोइया ने किया बैठक,दी आंदोलन की चेतावनी
दीवाली से पहले रूलाने लगा प्याज; दिल्ली में 90 रुपए किलो बिका, 100 के पार जाएंगे दाम
क्या इंडिया’ नाम से गुलामी का अनुभव होता है?
CRIMEअपराध की योजना व बैंक डकैती में शामिल अपराधी गिरफ्तार
चंद्र ग्रहण के बाद अब खुले मंदिरों के कपाट..!!