Canara Bank लूटने की कोशिश में दो और नामजद अपराधी धाराए

Canara Bank लूटने की कोशिश में दो और नामजद अपराधी धाराए

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

 

बिहार में मधुबनी जिला के रहिका थाना क्षेत्र के कपिलेश्वर चौक स्थित Canara Bank लूटने की कोशिश मामले में दो नामजद अपराधियों को पुलिस प्रशासन के द्वारा गिरफ्तारी कर लिया गया है। बता दें कि बैंक लूट गिरोह के सरगना मुजफ्फरपुर जिला के रहने वाले पिंटू पांडेय को मोतिहारी सीवर मुजफ्फरपुर जिला के कांटी से भूलचूला उर्फ भूचान यादव को गिरफ्तार की गई है।

वहीं इस मामले में गिरफ्तार अपराधियों की पुष्टि SP सुशील कुमार ने किया है। बताते चले कि विगत 10 October को कपिलेश्वर चौक स्थित Canara Bank में बैंक कर्मचारी को गोली मारकर लूट की कोशिश की गई थी। इस कांड में कुल 9 लुटेरों शामिल थे। बताया जाता है कि घटना के दिन ही मो. सोनू आलम तथा अफताब अली को 5100 रुपए, मोबाईल, हथियार, कारतूस के समेत गिरफ्तार की गई थी।

वहीं इस कांड में विगत 22 अक्टूबर को प्राथमिकी में नामजद अभियुक्त पुलिस टीम ने हनि राज को मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार किया था। आप को बताते चले कि बीते 21 अक्टूबर को भूलचुला उर्फ भूचान यादव को मधुबनी थाना पुलिस ने उसके कांटी स्टेशन टोला स्थित घर से बैंक लूट कांड में उपयोग किए गए मोबाइल के सहित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया था।

जानकारी मिली है कि Canara Bank कांड के प्राथमिकी नामजद अभियुक्त मुजफ्फरपुर जिला के कथैया थाना क्षेत्र के रहने वाले रत्नेश पांडेय उर्फ पिंटू पांडेय को गुप्त सूचना के आधार पर सुगौली मोतिहारी थाना के पुलिस दल के द्वारा हथियार और चरस के समेत गिरफ्तार किया गया है। वहीं गिरफ्तार अपराधी सुगौली में बंधन बैंक में हुई कांड में शामिल थे। उस अपराधी को मधुबनी पुलिस, रहिका थाना ने Canara Bank कांड में उसे रिमांड पर लिया है।

यह भी पढ़े

भारत ने 20 साल बाद इंग्लैंड को वर्ल्ड कप में 100 रनों से हराया

बिहार के पत्रकारों ने एकजुट होकर रखी अपने हक और संसाधनों की मांग

बीपीएससी में प्रथम प्रयास में मिली सफलता, बने एडिशनल डायेक्टर

Leave a Reply

error: Content is protected !!