रघुनाथपुर : छठ घाट का जीर्णोद्धार करने को लेकर दो पक्षों में जमकर चले ईंट पत्थर

रघुनाथपुर : छठ घाट का जीर्णोद्धार करने को लेकर दो पक्षों में जमकर चले ईंट पत्थर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

महिला मुखिया,पूर्व के कांड में फरार मुखियापति,दो मुखिया पुत्रो सहित 9 लोगो के खिलाफ थाने में हुआ केस

श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)

सीवान जिले के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र खुंझवा में बीते दिन रविवार को एक बड़ी घटना घटने से बच गई फिर भी दो पक्षों के बीच जमकर ईंट पत्थर,पेप्सी के बोतल और गोली भी चलने की सूचना पर पुलिस पहुंचकर मामले को शांत कराया।हुआ यूं की मुखिया आरती देवी छठ घाट का जीर्णोधार कराने की नियत से सभी छठ प्रतिमाओं को उखाड़कर नये सिरे से बनवाना चाहती थी लेकिन एक पक्ष ने इसे आस्था के साथ खिलवाड़ बता रहा है।   मन्नत पूरा होने पर प्रतिमा बनवाने का एक पक्ष विरोध कर रहा था.धीरे धीरे बात इतनी बढ़ गई की दोनो तरफ से ईंट,पत्थर,पेप्सी के बोतल चलने लगे।


वाद विवाद में घायल गुरुचरण सोनी,उम्र 40 वर्ष के द्वारा स्थानीय पुलिस को दिए लिखित शिकायत में मुखिया पति राजकिशोर चौरसिया के कहने पर इनके दोनो पुत्र राकेश चौरसिया और राहुल चौरसिया ने जान मारने की नियत से कट्टा से फायर किया।महिला मुखिया आरती देवी ने ईंट से हमला किया । बाकी के अन्य लोगो कुल 9 नामजद और 5 अज्ञात के खिलाफ शिकायत देकर केस संख्या 246/23 दर्ज कराई गई है।केस दर्ज कर मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।

बताते चले की मुखियापति राजकिशोर चौरसिया अपने धन बल और रसूख की बदौलत बीते वर्ष के 18 सितंबर को गांव के ही महावीर सोनी के साथ मारपीट की घटना थानाकांड संख्या 211/22 में हाईकोर्ट से बेल रिजेक्ट होने के बाद भी पुलिस की गिरफ्त से कोसो दूर है और सभी सरकारी बैठको में भाग लेने वाला आरोपी मुखियापति पुलिस रिकार्ड में फरार चल रहा है जबकि वास्तविकता कुछ और ही है।

यह भी पढ़े

आंध्र प्रदेश में भीषण रेल हादसा, अपनों की तलाश में भटक रहे लोग, रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

रघुनाथपुर में स्टेट बैंक के पास पिकप चोरी

बिहार में डेढ़ करोड़ के सरकारी धान का गबन, सीतामढ़ी में आठ पैक्स अध्यक्ष और प्रबंधक के खिलाफ FIR

Leave a Reply

error: Content is protected !!