होटल संचालक की हत्या; यहां सो रहे थे गब्बर सिंह, अपराधियों ने सिर में मारी गोली

होटल संचालक की हत्या; यहां सो रहे थे गब्बर सिंह, अपराधियों ने सिर में मारी गोली

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

नालंदा में रविवार देर रात होटल संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह होटल में ही अपने भाई और भतीजा के साथ सो रहे थे। इसी दौरान अपराधी वहां आए और होटल संचालक को गोली मार दी। घटना भागन बीघा ओपी अंतर्गत मोरा तालाब रेलवे ओवरब्रिज के पास की है। मृतक की पहचान मोरा तालाब निवासी किशोरी सिंह के पुत्र सुनील सिंह उर्फ गब्बर सिंह (60) के रूप में हुई।मृतक के भाई विक्रम सिंह ने बताया कि सुनील सिंह अपने होटल राधा फैमली ढाबा में बीती रात सो रहे थे।

होटल बंद होने के उपरांत उनके बगल में वह खुद बेड पर ही सो रहे थे। तभी रात्रि करीब 1:00 बजे सुप्तावस्था में अज्ञात अपराध कर्मियों के द्वारा उन्हें गोली मार दी गई। अचानक आवाज से उन लोगों की नींद खुली, उनके बेटे को लगा कि टायर फटी है। सुनील सिंह के पास से टप-टप की आवाज आ रही थी। उन्हें लगा पानी गिर रहा है जब पास जाकर देखा तो सिर में गोली लगी थी और खून जमीन पर गिर रहा था। इसके बाद स्थानीय पुलिस और घरवालों को सूचना दी गई। और आननफानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

सिर में गोली मार गाड़ी पर बैठ फरार हो गए अपराधी
विक्रम सिंह ने बताया कि होटल के बाहर खड़े ट्रक ड्राइवर ने बताया कि एक चार पहिया गाड़ी आकार होटल पर रुकी और उससे दो लोग गाड़ी से बाहर निकले और सुनील सिंह के सिर में गोली मार गाड़ी पर बैठ फरार हो गए। इस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है। उससे साफ से लग रहा है कि सुनियोजित तरीके से प्लानिंग कर हत्या की गई है। हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है, पड़ोसी से कुछ विवाद की बातें सामने निकलकर आ रही है। लेकिन परिजन स्पष्ट रूप से कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं।

जांच में जुट गई नालंदा पुलिस की टीम
वहीं भागन विगहा ओपी प्रभारी पप्पू कुमार ने बताया कि होटल संचालक को गोली मारने की सूचना पर पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और उन्हें इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। शव को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुट गई है आवेदन मिलने पर की जाएगी। परिजन कुछ भी स्पष्ट रूप से बताने से परहेज कर रहे हैं। पुलिस सभी बिंदुओ पर जांच कर रही है।

यह भी पढ़े

 

गला दबा  युवती की हत्‍या करने का किया प्रयास, अब मुंह खुलने का इंतजार

बक्सर में हथियार के जखीरे के साथ 3 गिरफ्तार, बालू घाट पर हुए खूनी संघर्ष से कहीं कनेक्शन तो नहीं?

जाप से व्यक्ति को ना सिर्फ लंबी आयु बल्कि स्वस्थ जीवन भी मिलता है,कैसे?

भारतीय समाज की सनातन शक्ति को रोकने का सामर्थ्य संसार में किसी को नहीं है,कैसे?

भाभा की मौत नहीं होती तो भारत उसी समय परमाणु संपन्न बना जाता.

कतर में पूर्व नौसेना कर्मी को मौत की सज़ा,क्यों?

Leave a Reply

error: Content is protected !!