पंचायती राज विभाग और पीएचडी के बीच में फसा नल जल योजना की जलापूर्ति व्यवस्था
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के सहसरांव पंचायत के वार्ड संख्या 6 के मूंदीपुर माली टोला में बीते चार माह से नल जल का मोटर जलने से जलापूर्ति ठप हो गया है।इसको लेकर स्थानीय लोग जलापूर्ति चालू कराने के लिए प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी से लेकर अन्य अधिकारी और प्रतिनिधि से गुहार लगा कर थक चुके है लेकिन कोई अधिकारी और प्रतिनिधि अब तक उन तक जलापूर्ति नही करा सके ।
ग्रामीण सोने लाल भगत,गिरिशदेव भगत,राज कुमार भगत,रघुनाथ भगत,जितेंद्र भगत ने बताया की हर घर नल का जल को चालू कराने के लिए प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी से शिकायत करने पर सीधा ज़बाब देते है कि वार्ड संख्या 6 की जलापूर्ति की जिम्मेवारी पीएचडी की हो गई है । इससे जुड़ी शिकायत पी एच डी के अधिकारी से करें ।
ग्रामीणों ने बताया कि पीएचडी के अधिकारी यहां रहते नही है । परिणाम स्वरूप उन तक शिकायत करना संभव नहीं हो पा रहा है । ग्रामीणों ने कहा कि दो विभाग के भंवर जाल में उनका जलापूर्ति व्यवस्था फंस गया है । सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना के साथ अधिकारी संवेदनशील नही दिखते । जिसके कारण लाखों खर्च के बावजूद भी आम लोगों को शुद्ध पे जल के लिए तरसना पड़ रहा है । वही इसी पंचायत के वार्ड संख्या 13 में बीते पांच दिन से जलापूर्ति आपूर्ति ठप हो गई है।लेकिन किसी अधिकारी ध्यान इस समस्या की ओर नही जा रहा है ।
ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री हर घर नल का जल योजना जब से पंचायती राज विभाग से पीएचडी के पास गया है तब से यह योजना पंचायती राज विभाग के अधिकारी और पीएचडी बीच उलझ कर रह गया है।जिससे लोगो समय से शुद्ध पे जल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है।इस संबंध में पंचायती राज पदाधिकारी प्रवीण भाष्कर ने बताया की प्रखंड के सभी नल जल योजना पीएचडी के हवाले चला गया है।
यह भी पढ़े
इंदिरा गांधी की भारत के निर्माण में थी अहम भूमिका- मल्लिकार्जुन खरगे
जांबाजों का उत्साह देश की ताकत है-PM Modi
मशरक में इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और सरदार पटेल जयंती पर कार्यक्रम आयोजित
मशरक में इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और सरदार पटेल जयंती पर कार्यक्रम आयोजित
मशरक में दफादार-चौकीदार संघ ने राजद विधायक को मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन