सेवानिवृत्त पुलिस इंस्पेक्टर मशरक के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के चन्देश्वर मोड़ पर रिषभ रेस्टोरेंट के सभागार में सेवानिवृत पुलिस इंस्पेक्टर मशरक राधेश्याम प्रसाद के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित की गई। विदाई समारोह की अध्यक्षता मढ़ौरा डीएसपी नरेश पासवान ने किया वही मंच संचालन तरैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने किया। वही मौके पर थानाध्यक्ष मशरक राजीव रंजन सिंह, तरैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, अमनौर थानाध्यक्ष राजेश कुमार,दारोगा मधु कुमारी, वाल्मीकि प्रसाद यादव, रंजीत कुमार, अरूण सिंह , विपिन कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
मौके पर मढ़ौरा डीएसपी नरेश पासवान ने कहा कि पुलिस इंस्पेक्टर राधेश्याम प्रसाद के कार्यकाल से सभी को प्रेरणा लेने की जरूरत है। ये ऐसे अधिकारी हैं जिनके ऊपर सेवा के प्रारंभ से लेकर विदाई समारोह तक पुलिस विभाग के द्वारा किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है। यह प्रत्येक पुलिसकर्मियों एवं विभाग के लिए बड़ी बात है।
कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी रहे। इनका सरल स्वभाव सभी को आकर्षित करता है। सभी से मिलकर काम किया। विदाई समारोह के मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर राधेश्याम प्रसाद के साथ काम किए अधिकारी और कर्मचारी ने अपना उद्गार व्यक्त किया।
उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु होने की ईश्वर से कामना की। पुलिस इंस्पेक्टर राधेश्याम प्रसाद ने कहा कि सेवा के दौरान सभी का सहयेाग मिला। मशरक पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय के अंचल के सभी थाना में मिले प्यार को हम भूल नहीं सकते। मौके पर सभी ने उनका अंग वस्त्र और फूल माला पहनाकर सम्मानित करते हुए विदाई समारोह आयोजित किया।
यह भी पढ़े
बिहार: मुंगेर में हथियार के साथ दो अपराधी धराए, 10 जिंदा कारतूस भी बरामद
जिस होटल में मिली लड़की, वह 15 दिन के लिए उसी के नाम था बुक; 60 लाख की फिरौती के लिए अपहरण का खेल
यूपी में देसी के आगे अंग्रेजी शराब पीछे,जानें एक साल में कितने करोड़ लीटर गटक रहे लोग