यूपी के ठग बिहार में धाराए : बाईक की डिक्की से चांदी के नकली जेवर सहित तीन ठग गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
उत्तरप्रदेश के तीन ठग बिहार में धाराए। बिहार के सीवान जिले के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के टारी बाजार से यूपी निवासी तीन ठगो को रघुनाथपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर आज बुधवार की सुबह जेल भेज दिया।मालूम हो को टारी बाजार में सोना चांदी की कारीगरी कर अपना जीवन यापन कर रहे एक साधारण दुकानदार रघुनाथपुर निवासी राजन कुमार सोनी को मंगलवार को देर शाम में एक बाइक पर सवार तीन युवक नकली चांदी (असली चांदी के नाम पर चांदी ) की बेल्ट 12 हजार रुपया में बेच कर बाइक से तेज गति से टारी से नेवारी मोड़ के तरफ भागने लगे।
उसी क्रम में गश्ती पर निकले प्रभारी थानाध्यक्ष सन्नी रजक ने शक के आधार पर एक बाईक पर तीन सवारो को रोका और जांच के दरम्यान डिक्की से नकली चांदी के जेवरात व नगद बरामद किया।उधर नकली चांदी का बेल्ट खरीदा दुकानदार भी ठगा महसूस कर ठगो के पीछे भागा तबतक पुलिस की गिरफ्त में आए तीनो ठग मिल गए.+
पीड़ित दुकानदार ने ठगो का शिनाख्त किया।जिसपर पुलिस ने तीनो को थाने लाकर हाजत में बंद कर दिया।तीनो की पहचान आजमगढ़ थाना एंव ग्राम जहानागंज निवासी के सुदामा सेठ,राजकुमार वर्मा,एंव पिन्टू सोनी के रूप में पहचान हुई।
यह भी पढ़े
बिहार: मुंगेर में हथियार के साथ दो अपराधी धराए, 10 जिंदा कारतूस भी बरामद
जिस होटल में मिली लड़की, वह 15 दिन के लिए उसी के नाम था बुक; 60 लाख की फिरौती के लिए अपहरण का खेल
यूपी में देसी के आगे अंग्रेजी शराब पीछे,जानें एक साल में कितने करोड़ लीटर गटक रहे लोग