जलालपुर में मिड डे मिल के चावल को कला बजारी करते देख ग्रामीण आक्रोशित,प्राथमिकी की मांग
संबेदक के गाड़ी से एकांत में चावल का बोरी गिड़ाकर बाईक से ढोते समय ग्रामीणों ने रोका
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण जिले के जलालपुर प्रखंड में स्कूलों में बनने वाले मिड डे मिल के लिए चावल के वितरण व्यवस्था में काफी धांधली बरती जा रही है।इसका ताजा उदाहरण बुधवार को देखने को मिला।जब आधा दर्जन से अधिक स्कूलों के लिए ले जाए जा रहे चावल के दस पैकेट भटकेसरी नहर पर फेंका हुआ पाया गया। ग्रामीणों के हल्ला करने पर मामला उजागर हुआ।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पिकअप पर चावल ले जाया जा रहा था। मध्य विद्यालय भटकेसरी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गम्हरिया, मध्य विद्यालय रूसी, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय टोले बहोर राय, कन्या मध्य विद्यालय जलालपुर के लिए लगभग 108 पैकेट चावल जलालपुर के एसएफसी गोदाम से ले जाए जा रहे थे।इसी दौरान भटकेसरी नहर पर दस चावल के बोरों को जानबूझकर गिरा दिया गया।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि कुछ बोरों को कुछ लोगों ने बाइक के सहारे ढो भी लिया।इन स्कूलों के लिए तीन महीने अक्टूबर, नवंबर तथा दिसंबर महीने का चावल जा रहा था। जिससे स्कूलों में बच्चों का मध्याह्न भोजन बनता है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना बीडीओ, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तथा साधनसेवी को भी दी है। हालांकि इस मामले में प्राथमिकी कौन करेगा। यह विभाग तय नहीं कर पा रहा है।
यह भी पढ़े
नवसृजित यातायात थाना का डीएम एसपी ने किया शुभारंभ
बिहार में शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिलने के बाद कहाँ होगी पदस्थापना ?
भारत की विविधता में बहुभाषावाद का क्या योगदान है?
यूपी के ठग बिहार में धाराए : बाईक की डिक्की से चांदी के नकली जेवर सहित तीन ठग गिरफ्तार
करवा चौथ व्रत आज # सर्वार्थ सिद्धि योग में होगी चंद्रमा की पूजा
क्या हमें प्रति सप्ताह 70 घंटे कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिये?