छपरा की बेटी शालू कुमारी बनी एसडीएम, बीपीएससी में हासिल किया 12वीं रैंक
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
बिहार लोक सेवा आयोग 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिसमें शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के अभ्यर्थियों ने सफलता का परचम लहराया है। छपरा शहर के साहेबगंज निवासी मुन्ना प्रसाद की पुत्री शालू कुमारी ने 67वीं BPSC 12वीं रैंक हासिल किया है।
बीपीएससी में 12वीं रैंक के साथ शालू अब सीधे एसडीएम बन गई है।शालू कुमारी फिलहाल सिवान जिले के हसनपुर प्रखंड में बीपीआरओ के पद पर कार्यरत है। शालू के इस सफलता पर पूरे परिवार में जश्न का माहौल है। शालू का यह दूसरी बार बीएससी में चयन हुआ है।
शालू कुमारी अपनी प्रारंभिक शिक्षा छपरा कर के मिश्रीलाल आर्य कन्या विद्यालय तथा पीसी साइंस कॉलेज से की है। शालू फिलहाल सिवान जिले के हसनपुर में बीपीआरओ के पद पर कार्यरत है और अब 12वीं रैंक लाकर सीधे एसडीएम बन गई है। शालू ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अपने गुरुजनों को दी है।
यह भी पढ़े
मशरक सीएचसी में कार्यरत जीएनएम की पटना में ईलाज के दौरान मौत, शोक सभा आयोजित
शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम पर कितना खर्च कर रही है नीतीश सरकार?
बिहार में हरिहर क्षेत्र का सोनपुर मेला इस बार 32 दिवसीय होगा!
बिहार में भू-माफियाओं ने बेच दी रेलवे की 283 बीघा जमीन,कैसे?
एक दिवसीय सेमीफाइनल खेल में बिक्रमपुर के खिलाड़ियों ने माधवपुर के खिलाड़ियों को दो गोल से पराजित किया