रात में किससे बात करती हो-एथिक्स कमेटी
महुआ मोइत्रा और समिति के विपक्षी सदस्यों ने किया वॉकआउट।
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा गुरुवार (2 नवंबर) को Cash For Query मामले में संसद की आचार समिति के सामने पेश हुईं। सुबह संसद पहुंची महुआ मोइत्रा बीच में ही बैठक छोड़ बाहर आ गईं। उन्होंने आचार समिति पर व्यक्तिगत और अनैतिक सवाल पूछने के आरोप लगाए। महुआ और बीएसपी सांसद दानिश अली का बैठक से वॉकआउट करते हुए एक वीडियो सामने आया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के द्वारा जारी किए गए वीडियो में जनता दल (यूनाइटेड) के सांसद गिरिधारी यादव ने कहा, “उन्होंने महिला (सांसद महुआ मोइत्रा) से निजी सवाल पूछे। उन्हें निजी सवाल पूछने का अधिकार नहीं है, इसलिए हमने वॉकआउट किया।”
कमेटी के ऊपर गुस्से में अशब्दों का प्रयोग किया गया- सोनकर
वहीं, बैठक के बाद संसद से बाहर मिकलते हुए आचार समिति के अध्यक्ष विनोद सोनकर ने महुआ मोइत्रा के द्वारा लगाए गए आरोपों पर जवाब दिया। सोनकर ने कहा, “इस जांच में कमेटी का उद्देश्य था कि महुआ के ऊपर जो अनैतिक आचरण का आरोप लगा है उसकी विस्तृत जांच करना। महुआ मोइत्रा और विपक्ष के सांसदों ने कमेटी को सहयोग करने के बजाए कमेटी और कमेटी के चेयरमैन के ऊपर गुस्से में अशब्दों का प्रयोग करते हुए आरोप लगाने की कोशिश की। हीरानंदानी के द्वारा लगाए गए सवालों से बचने के लिए उन्होंने वॉकआउट किया है।”
महुआ ने जनता के सामने गलत नैरेटिव बनाने का प्रयास किया- निशिकांत दुबे
जबकि, महुआ मोइत्रा पर आरोप लगाने वाले बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने विपक्षी सासंदों को वॉकआउट के बाद कहा, “महुआ मोइत्रा ने जनता के सामने एक गलत नैरेटिव बनाने का प्रयास किया, वे इस बात को पचा नहीं पा रहे हैं कि अनुसूचित जाति का एक व्यक्ति (विनोद सोनकर) आचार समिति का अध्यक्ष कैसे बन गया और वे उनके खिलाफ अनावश्यक बयानबाजी कर रहे हैं।”
संसदीय इतिहास का सबसे काला दिन है- दुबे
सांसद निशिकांत दुबे ने आगे कहा, “मैं और देहाद्राई बैठक में गवाह के तौर पर गए थे और महुआ मोइत्रा आरोपी के तौर पर गई थीं। हालांकि, उन्होंने साक्षात्कार दिया और आचार समिति के अंदर जो कुछ हुआ उसका हवाला दिया। उन्होंने जनता के बीच गलत कहानी पेश करने की कोशिश की है। आज जो हुआ वह संसदीय इतिहास का सबसे काला दिन है।”
द्रौपदी का चीर हरण कर रहे हैं वहां- दानिश अली
विपक्ष की तरफ से संसद की आचार समिति की बैठक में शामिल हुए बीएमपी सांसद दानिश अली ने वॉकआउट के बाद कहा, “द्रौपदी का चीर हरण कर रहे हैं वहां।” उन्होंने आरोप लगाया कि समिति ने मोइत्रा से पूछा कि ‘रात में किससे बात करती हो, क्या बात करती हो’ इस तरह के सवाल पूछे हैं।
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा आज Cash For Query मामले में संसद की आचार समिति के सामने पेश हुईं। सुबह के वक्त संसद पहुंची महुआ मोइत्रा दोपहर बाद अचानक बैठक बीच में छोड़ बाहर आ गईं। उन्होंने आचार समिति पर व्यक्तिगत और अनैतिक सवाल पूछने के आरोप लगाए हैं। इस दौरान उनके साथ बीएसपी सांसद दानिश अली भी मौजूद थे।
अनैतिक सवाल पूछने के आरोप
समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक विपक्षी सदस्यों और टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के हंगामे के बावजूद संसद की आचार समिति ने विचार-विमर्श जारी रखा है। बैठक से वॉकआउट कर बाहर निकले कांग्रेस सांसद और पैनल के सदस्य एन उत्तम कुमार रेड्डी कहा कि उन्हें आचार समिति के अध्यक्ष द्वारा टीएमसी सांसद से पूछे गए सवाल अशोभनीय और अनैतिक लगे।
बैठक के तरीकों पर भी सवाल
आचार समिति के विपक्षी सदस्यों ने बैठक आयोजित करने के तरीकों पर भी सवाल उठाए हैं। मामले में विपक्ष के विरोध के बाद भी समिति ने विचार-विमर्श जारी रखा है। इससे पहले आज दिन में टीएमसी सांसद ने अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों को निराधार बताया था। उन्होंने संसदीय समिति को बताया कि यह आरोप वकील जय अनंत देहाद्राई ने बदले की भावना से लगाए हैं।
विपक्षी सांसदों का मिला साथ
इस बीच बैठक में उन्हें एन उत्तम कुमार रेड्डी और बसपा के दानिश अली सहित कुछ विपक्षी सांसदों का समर्थन मिला। जबकि वीडी शर्मा सहित कुछ भाजपा सदस्यों की मंशा थी कि वो उनके ऊपर लगाए गए आरोपों के सीधे-सीधे जवाब दें, न कि इसे अपने व्यक्तिगत संबंधों से जोड़कर देखें।
- यह भी पढ़े………………..
- छपरा की बेटी शालू कुमारी बनी एसडीएम, बीपीएससी में हासिल किया 12वीं रैंक
- साइबर ठगों पर बड़ा एक्शन.. बिहारशरीफ से तीन शातिर गिरफ्तार.. जानिए कौन कौन पकड़ा गया
- शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम पर कितना खर्च कर रही है नीतीश सरकार?