Breaking

हटिया से मौर्य एक्‍सप्रेस से आ रहे सीवान के दंपति की हजारों की सामान हुई चोरी

हटिया से मौर्य एक्‍सप्रेस से आ रहे सीवान के दंपति की हजारों की सामान हुई चोरी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

हटिया गोरखपुर जाने वाली मौर्य एक्सप्रेस में हुई भीषण चोरी

लूटे गये यात्रियों ने सीवान -जीआरपी में दर्ज करायी प्राथमिकी

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

हटिया से गोरखपुर को जाने वाली 15027 मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन में जसीडीह व झाझा स्टेशन के बीच अपराधियों ने वातानुकूलित कोच ए1, ए2 व बी 5 के यात्रियों का हजारों रुपये नकद सहित लाखों रुपये के समान चुरा लिये और रेल यात्रियों को इसकी भनक तक नहीं लगी.

सीवान के अजीत कुमार दुबे परिवार सहित इस ट्रेन में यात्रा कर रहे थे. श्री दुबे ने अंदेशा व्यक्त किया कि लग रहा है कि अपराधियों ने नशीली कोई चीज सुंघा कर अपराधी उनके सामान ले उड़े . आश्चर्य की बात यह है कि अपराधियों ने तीन-चार वातानुकूलित कोच में चोरी की घटना को अंजाम दिया. लेकिन ट्रेन में मौजूद स्कॉट पार्टी या अन्य सुरक्षा कर्मियों को इस घटना की भनक तक नहीं लगी. अजीत कुमार दुबे ने जब रेल मदद पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराया तो संबंधित अधिकारियों ने फोन जब गाड़ी बड़हिया रेलवे स्टेशन   से कांटेक्ट किया. अजीत कुमार दुबे द्वारा बताया गया कि यात्रा के बीच में वे एफआइआर दर्ज करने में सक्षम नहीं है.

सीवान उतारने के बाद सीवान जीआरपी में शिकायत दर्ज करेंगे. सीवान उतारने के बाद उन्होंने सीवान जीआरपी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराया. शहर के दक्षिण टोला निवासी गौतम दुबे के पुत्र अजीत कुमार दुबे परिवार सहित कोच संख्या ए2 में यात्रा कर रहे थे.

यात्रा के दौरान  बुधवार की सुबह 6:15 पर पहुंची तो उन्होंने देखा कि उसकी पत्नी के सिरहाने में रखा गया लेडिज बैग जिसमें तीन मोबाइल, एटीएम कार्ड, दिया है. 20 हजार नगद, एक जोड़ा कान का रिंग गायब था. इस संदर्भ में यात्री ने रेलवे के ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई, क्रम के कम यात्रा में होने के कारण यात्री ने इसकी जानकारी रेल एसपी मुजफ्फरपुर को दी. रेल एसपी ने उन्हें शिकायत पत्र सीवान स्टेशन पर उतरने के बाद जीआरपी थाने में देने की सलाह दी. सीवान स्टेशन पर ट्रेन आने के बाद पीड़ित यात्री ने सीवान जीआरपी में कार्रवाई के लिए आवेदन है

 

अजीत कुमार दुबे द्वारा बताया गया कि ए 1 तथा बी 5 बोगी सहित कुछ अन्य कई कोच के यात्रियों के भी सामान की चोरी हुई है. उन्होंने बताया कि बर्थ नंबर 16 पर यात्रा कर रहे छपरा जिले के नूरुल आफरीन खान के भी मोबाइल फोन सहित कई कीमती सामान की चोरी हुई है . कोच अटेंडेंट हरि सिंह ने बताया कि ट्रेन के तीन-चार कोच के यात्रियों की समान की चोरी हुई . उसने बताया कि घटना के समय ट्रेन में कोई एस्कॉर्ट पार्टी नहीं था. घटना के समय उसने बताया कि सभी कर्मचारी भी सोए हुए थे. रेल एसपी मुजफ्फरपुर डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि पीड़ित यात्री के आवेदन संबंधित क्षेत्र में जीआरपी के पास भेज दिया जाएगा. वहां पर मामले की जांच की जाएगी.

यह भी पढ़े

प्रभारी मंत्री द्वारा मोतिहारी में अध्यापकों की औपबंधिक नियुक्ति पत्र का हुआ वितरण!

रात में किससे बात करती हो-एथिक्स कमेटी

अज्ञात चोरों ने की एस्बेस्टस तोड़ कर ग्रिल दुकान में चोरी, लेतेे गये वेल्डिंग मशीन

कोचिंग सेंटर से चोर ने छात्र की उड़ाई बाइक

 लूट का विरोध करने पर तीन लोगों को मारा चाकू:8 अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम, एक की हालत गंभीर

Leave a Reply

error: Content is protected !!