रघुनाथपुर के खुंझवा में हुआ एक हृदयविदारक दुर्घटना, तेलपेरनी मशीन मे इकलौता बच्चा फंसकर गंवाया जान
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
अभी अभी सीवान जिले के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र से झकझोर देने वाली हृदयविदारक दुर्घटना की खबर आ रही है।थानाक्षेत्र के खुंझवा गांव में तेल पिरवाने आया 15 वर्षीय बालक न जाने किस तरह खरी निकलने वाले रास्ते के तरफ फंसकर अपनी जान गंवा बैठा।
मृत बालक कुशाहरा निवासी जितेंद्र चौहान का इकलौता 15 वर्षीय पुत्र संदीप चौहान है। ऑयल मिल खुंझवा निवासी अवधेश चौरसिया की बताई जा रही है।
इस घटना की सूचना मिलते ही फौरन पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगो की मदद से तेलपेरनी मशीन का कुछ पार्ट्स खोलवाकर शव को बाहर निकलवाया और पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया।
इस घटना की खबर जिसने भी सुना वो हतप्रभ रह गया और मृतक के परिवार पर तो दुखों का पहाड़ ही टूट गया।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: दक्षिणांचल के गांधी स्व० घनश्याम शुक्ल की स्मृति में तीन दिवसीय कर्मयोगी महोत्सव
दिन दहाड़े अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी से 70 हजार रुपए लूटे
प्रभारी मंत्री द्वारा मोतिहारी में अध्यापकों की औपबंधिक नियुक्ति पत्र का हुआ वितरण!
रात में किससे बात करती हो-एथिक्स कमेटी
अज्ञात चोरों ने की एस्बेस्टस तोड़ कर ग्रिल दुकान में चोरी, लेतेे गये वेल्डिंग मशीन
कोचिंग सेंटर से चोर ने छात्र की उड़ाई बाइक
लूट का विरोध करने पर तीन लोगों को मारा चाकू:8 अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम, एक की हालत गंभीर