क्राइम की खबरें : पटना में चली गोली, 2 की मौत
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क, पटना (बिहार):
पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाके में एक ही रात में तीन जगहों पर गोली चलने से तीन लोग घायल और दो लोगों की मौत होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस की टीम ने सभी हत्याओं की जांच की. इस तीन घटना को लेकर पुलिस की नीद उड़ गई है. पुलिस ने बताया कि पहला मामला बड़ी पटनदेवी कालोनी के पास का है. जहां दो शराब माफिया के बीच सीमा विवाद में गोलीबारी होने पर दो अन्य व्यक्ति गोली से घायल हो गए. जिसमें एक व्यक्ति की घटना स्थल पर मौत हो गई. जबाकि, दूसरा घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए PMCH और NMCH भेजा गया. दूसरी हरी बाबू की गली में दो गुटों में गोलीबारी हुई. जिसमें दो लोग घायल हुए और एक की मौत हो गई. तीसरा मामला मालिया महादेव के लल्ला रोड के पास का है, जहां जहां अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी..
पटना में 19 अपराधी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क, पटना (बिहार):
पटना राजधानी के नौबतपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने 19 अपराधियों को पिस्तौल देसी कट्टा और बड़े पैमाने पर जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि ये अपराधी अजवां गांव के पास अवैध तरीके से जमीन कब्जा करने आए थे. पुलिस को इसकी सूचना मिली जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छापेमारी करते हुए 19 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि कुछ लोग भाग ने में कामयाब हो गए. जिसकी पुलिस ने खोजबीन शुरू कर दी है. इन सभी अपराधियों की गिरफ्तारी नौबतपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज की टीम के द्वारा किया गया है. इस मामले को लेकर सिटी एसपी सेंट्रल वैभव शर्मा ने बताया कि मामले में पुलिस ने आरोपियों के पास से दो पिस्टल, एक देसी कट्टा, 11 जिंदा करतूत, एक स्कॉर्पियो, एक बाइक और 19 मोबाइल बरामद किया है। सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
बांका में युवक की गोली मारकर हत्या
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क, पटना (बिहार):
बांका में देर शाम किसी से मिलने को लेकर घर से निकले युवक की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना बांका टाउन थाना क्षेत्र के भसौना बांध के समीप की है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मृतक सुमन कुमार चौधरी किसी एक युवती के साथ कटोरिया की ओर से बांका की ओर आ रहा था. इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही बाइक सवार दो युवकों ने बाइक रोककर गोली मारकर युवती के साथ फरार होने की बात कही जा रही है. अब तक हत्यारे और मृतक के साथ जो लड़की थी उसकी पहचान नहीं हो सकी है. मृतक बांका के जगतपुर मुहल्ला का रहने वाला बताया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों लोग बांका सदर अस्पताल में जुट गए. वहीं, बांका पुलिस भी अस्पताल में मौजूद है और परिजनों से घटना की जानकारी ले रही है. घटना के बाबत मृतक के चाचा लालू चौधरी ने बताया कि शाम को निकलने के कुछ देर बाद ही हत्या की खबर मिलने की बात कह रहे हैं.
लखीसराय में शराब के लिए चाकूबाजी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क, पटना (बिहार):
लखीसराय में शराब बेचने की सूचना देना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया. बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया. जिससे गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पूरा मामला किउल थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गा स्थान के समीप की है. जहां अवैध शराब कारोबारी ने शराब की मुखबरी करने को लेकर एक व्यक्ति को चाकूमार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया, जिसकी पहचान स्वर्गीय परमेश्वर मंडल के 50वर्षीय पुत्र शशि मंडल के रूप में हुई है. घायल शशि मंडल ने बताया कि शराब को लेकर प्रशासन की मदद करने का यह परिणाम है. बिहार में अवैध शराब बेचने की सूचना अक्सर प्रशासन को देने का काम करते थे. जिससे नाराज शराब माफिया अंधेरा का फायदा उठाकर चाकू मारकर घायल कर दिया.
पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क, पटना (बिहार):
सहरसा के सौरबाजार थाना क्षेत्र में वाहन जांच के दौरान पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन अपराधियों के पास से एक देशी पिस्टल, चार कारतूस, दो मैगजीन भी बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधियों में पप्पू कुमार और शुशील कुमार शामिल है जो मधेपुरा जिले के घैलाढ़ थाना क्षेत्र का रहने वाला है. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि जिले के सभी थानों को वाहन जांच का निर्देश दिया गया था.
इसी कड़ी में सौरबाजार थाना क्षेत्र के समदा के पास पुलिस की टीम वाहन जांच कर रही थी. इस दौरान संदिग्ध लगने पर एक कार को रोका गया तो उसमें सवार अपराधी पुलिस से उलझ गए और हाथापाई करने लगे जिसके बाद पुलिस ने दो अपराधियों को पकड़ लिया. तलासी के दौरान दोनों के पास से एक देसी पिस्टल, चार कारतूस, दो मैगजीन बरामद किए गए. जबकि कार चालक कार लेकर फरार हो गया. गिरफ्तार अपराधियों में पप्पू कुमार का जब आपराधिक इतिहास खंगाला गया तो इनपर सहरसा और सुपौल जिले के विभिन्न थानों कुल 14 कांड दर्ज पाए गए. दोनों अपराधियों को न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया है.
यह भी पढ़े
प्रभारी मंत्री द्वारा मोतिहारी में अध्यापकों की औपबंधिक नियुक्ति पत्र का हुआ वितरण!
रात में किससे बात करती हो-एथिक्स कमेटी
अज्ञात चोरों ने की एस्बेस्टस तोड़ कर ग्रिल दुकान में चोरी, लेतेे गये वेल्डिंग मशीन
कोचिंग सेंटर से चोर ने छात्र की उड़ाई बाइक
लूट का विरोध करने पर तीन लोगों को मारा चाकू:8 अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम, एक की हालत गंभीर