Breaking

बिहार में हमलोग नौकरी बांट रहे हैं और दूसरे जगह बुलडोजर मिल रहा है-तेजस्वी यादव

बिहार में हमलोग नौकरी बांट रहे हैं और दूसरे जगह बुलडोजर मिल रहा है-तेजस्वी यादव

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव गुरुवार को पटना के एतिहासिक गांधी मैदान में नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्तिपत्र वितरण के अवसर पर काफी जोश में दिखे. रोजगार के मुद्दे पर विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में अब रोजगार देनेवाली सरकार है. उन्होंने कहा कि 1 लाख 20 हजार 336 नये टीचरों को आज नियुक्ति पत्र सौंपा गया है और लगभग इतनी ही रिक्तियों के लिए अधिसूचना भी जारी हो चुकी है.

कहा यह सिलसिला रुकने वाला नही है. आगे भी नौकरियां बिहार की जनता को मिलती रहेगी. केवल शिक्षा विभाग ही नहीं और भी विभागों में नौकरियां आ रही हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि देर मत कीजिए चट से फॉर्म भरिये, फट से एग्जाम दीजिये और झट से जॉइन कीजिये. इतना ही नहीं नवनियुक्त शिक्षकों को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि जिनकी शादी नहीं हुई है, वो चट मंगनी पट बियाह कर लीजिए.

तेजस्वी ने कहा कि आज के ऐतिहासिक दिन को नोट कर लीजिए देश के इतिहास में पहली बार एक राज्य के एक विभाग में एक साथ इतनी बहाली हुई है. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था. जो उत्साह और खुशी यहां आए शिक्षकों के चेहरे पर दिख रहा है, इस खुशी की मैं भी बहुत दिनों से प्रतीक्षा कर रहा था.

तेजस्वी ने नीतीश कुमार और बीपीएससी को धन्यवाद दिया. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन के दौरान सामने बैठे सभी शिक्षकों को खड़े करवाकर तालियां बजवाई. बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि हमलोग कलम बांटते हैं और भाजपा वाले तलवार बांटते हैं. इस दौरान पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में हमलोग नौकरी बांट रहे हैं और दूसरे जगह बुलडोजर मिल रहा है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि आज के ऐतिहासिक दिन को नोट कर लीजिए जो लोग बेरोजगार हैं, वो निराश ना होईए नीतीश कुमार के नेतृत्व में आपलोगों को भी नौकरी मिलेगी. तमाम नवनियुक्त शिक्षकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. यही कारण है कि सभी खड़े होकर ताली बजाते दिख रहे हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि चट से फॉर्म भरिये, फट से एग्जाम दीजिये और झट से जॉइन कीजिये…और जिनकी शादी नहीं हुई है वो चट मंगनी पट बियाह कर लीजिए. केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि थोड़ा सा मदद केंद्र से मिल जाती और बिहार को स्पेशल राज्य का दर्जा दे दिया जाता, तो हमलोग देश में टॉप 5 में होते.

35 शिक्षकों को दिया अपने हाथों से नियुक्ति पत्र

इससे पूर्व बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा में चयनित 25 हजार शिक्षकों को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नियुक्ति पत्र सौंपा. वहीं अन्य चयनित शिक्षकों को उनके जिले में ही नियुक्ति पत्र दिया गया. पटना के गांधी मैदान में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में राज्य के 27 जिलों से 25 हजार शिक्षक 602 शामिल हुए. मुख्य्मंत्री नीतिश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने 35 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया. मंच पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र यादव, शिक्षा मंत्री प्रोफ़ेसर चंद्रशेखर, संसदीय कार्यमंत्री विजय चौधरी और मंत्री अशोक चौधरी मौजूद थे.

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!