भारत फाइनेंसियल बैंक के कर्मी से हथियार दिखाकर अपराधियों ने 01 लाख 65 हजार रुपया लुटा
श्रीनारद मीडया, मनिहारी(कटिहार)।
मनिहारी अमदाबाद मुख्य सड़क के बाबूपुर के समीप कांटाकोश गाँव से महिला समूह से साप्ताहिक पैसा वसूल कर दो बाइक में सवार आ रहे तीन बैंक कर्मी से तीन मोटरसाइकिल सवार छः अपराध कर्मियों ने हथियार के बल पर 01 लाख 65 हजार रुपया लूट कर फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार मनिहारी थाना रोड स्थित भारत फाइनेंसियल इंकलुजन लिमिटेड बैंक के कर्मी उक्त महिला समूह से साप्ताहिक राशि वसूल कर मनिहारी थाना रोड स्थित शाखा में उक्त राशि को जमा करने आ रहे थे ।
वहीं भारत फाइनेंशियल सर्विसेज इंकलूजन लिमिटेड के भागलपुर एरिया इंचार्ज सुनिल कुमार साह ने कहा कि कांटाकोश में महिला समूह की तीन बैठक हुई थी ।जिसमे उक्त तीनों समूह की महिलाओं ने लगभग 01 लाख 65 हजार रुपया जमा लिया था। और उक्त राशि को लेकर हमारे मनिहारी ब्रांच के फील्ड स्टाफ अमीत कुमार, जर्मनी कुमार, सुबोध कुमार उक्त राशि को लेकर कंटाकोश से मनिहारी की और आ रहे थे तभी बाबूपुर में तीन मोटर साइकिल सवार छः बदमाशो ने ओवर टेक करते हुए हथियार के बल पर हमारे स्टाफ से रुपया एवं मोबाइल छीन कर फरार हो गया। जिसके उपरांत बदहवास स्थिति में मेरे उक्त तीनों स्टाफ मनिहारी ब्रांच पहुंचे जिसके उपरांत हम लोग पहले अपने मुख्य ब्रांच को घटना की पूरी जानकारी दिया उसके बाद मनिहारी थाना गए और राशि लूटने की लिखित जानकारी देते हुए आवेदन दिया।वही इस सम्बंध में मनिहारी थाना अध्यक्ष रामविलास सिंह ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही मैंने अपनी नेतृत्व में एक टीम गठित की जिसमें एस आइ विपिन कुमार, एस आइ रंजय कुमार सिंह सहित टेक्निकल पुलिस पाधिकारी को लेकर घटना स्थल पर पहुंचे।और घटना की जांच की जा रही है ।
यह भी पढ़े
बिहार में हमलोग नौकरी बांट रहे हैं और दूसरे जगह बुलडोजर मिल रहा है-तेजस्वी यादव
रघुनाथपुर के खुंझवा में हुआ एक हृदयविदारक दुर्घटना, तेलपेरनी मशीन मे इकलौता बच्चा फंसकर गंवाया जान
बिहार में नियोजित शिक्षकों को भी सरकारीकरण किया जायेगा-सीएम नीतीश कुमार
दर्ज मामले में फरार चल रहे आरोपी को रौतारा पुलिस ने किया गिरफ्तार