Breaking

सिसवन की खबरें :  आवास सहायकों के साथ बीडीओ ने की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

सिसवन की खबरें :  आवास सहायकों के साथ बीडीओ ने की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिसवन(सिवान):

प्रधानमंत्री आवास योजना को सौ प्रतिशत सफल बनाने के लिए सिसवन प्रखंड विकास पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रधानमंत्री आवास सहायकों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने आवास सहायकों को अहम दिशा निर्देश दिए।

बीडीओ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर सभी लाभुकों को आवास की राशि आरटीजीएस के माध्यम से दिया जा चुका है। बीडीओ ने सभी आवास सहायक को लक्ष्य के मुताबिक आवास पूरा करने को कहा है, कार्य में किसी प्रकार की कोताही या शिथिलता बरतने पर विभागीय कार्रवाई करने की बात कही गई।

उन्होंने कहा कि कुछ लाभुकों द्वारा आवास का राशि लेकर आवास का निर्माण में आनाकानी कर रहें हैं, ऐसे लोगों को चिह्नित कर नोटिस भेजा जाएगा। इसके पश्चात अगर कार्य शुरू नहीं किया तो उन्हें विधिवत पैसा वसूलते हुए विभागीय कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि आवास सुपरवाइजर को प्रखंड के सभी पंचायतों में जाकर सभी आवास को समय सीमा के अंदर पूर्ण कराएं।

 

अश्‍लील हरकत करने वाले शिक्षक पर प्राथमिकी दर्ज

श्रीनारद मीडिया, सिसवन(सिवान):

सिसवन सीवान।चैनपुर स्थित सरकारी विद्यालय में छात्र के साथ अश्लील हरकत करने के मामले में चैनपुर ओपी पुलिस द्वारा छात्र के अभिभावक द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिक की दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

इस संबंध में चैनपुर ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव द्वारा गुरुवार को जानकारी दी गई उन्होंने बताया कि छात्रा के अभिभावक द्वारा लिए दिए आवेदन के आधार पर पुलिस द्वारा प्राथमिक की दर्ज कर ली गई है तथा वहीं आरोपी शिक्षक के गिरफ्तारी को लेकर पुलिस द्वारा जगह-जगह पर छापेमारी की जा रही है।

 

जमीनी विवाद के सात आवेदन आए

श्रीनारद मीडिया, सिसवन(सिवान):

सीवान जिले के हसनपुरा अंचल कार्यालय में जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर 7 लोगों द्वारा आवेदन दिया गया इस संबंध में आंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई।अंचल कर्मियों द्वारा बताया गया कि जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग जगह से लोगों द्वारा आवेदन दिया गया है।

यह भी पढ़े

बिहार में हमलोग नौकरी बांट रहे हैं और दूसरे जगह बुलडोजर मिल रहा है-तेजस्वी यादव

रघुनाथपुर के खुंझवा में हुआ एक हृदयविदारक दुर्घटना, तेलपेरनी मशीन मे इकलौता बच्चा फंसकर गंवाया जान

बिहार में नियोजित शिक्षकों को भी सरकारीकरण किया जायेगा-सीएम नीतीश कुमार

दर्ज मामले में फरार चल रहे आरोपी को रौतारा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!