Breaking

मशरक की खबरें :  पिकअप में नारियल के बीच रखे 60 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद

मशरक की खबरें :  पिकअप में नारियल के बीच रखे 60 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के लखनपुर में शराब से लदे पिक अप को पुलिस ने जप्त कर लिया जिसमें नारियल के बोरे के नीचे भारी मात्रा में शराब लदा हुआ था। मामले में ग्रामीणों ने बताया कि पिक अप लखनपुर गांव में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया जिसमें नारियल के बोरे के नीचे शराब लदा था मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने पिक अप और शराब जप्त कर लिया और मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

जप्त शराब 60 कार्टून हैं। वही थाना पुलिस के द्वारा बताया गया है वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पिक अप को जांच के लिए रोका गया जो तेजी से भागने लगा और अनियंत्रित होकर पलट गया। शराब धंधेबाजों के द्वारा पुलिस को चकमा देने के लिए छठ पूजा में उपयोग किए जाने वाले नारियल के बोरे के नीचे शराब ले जाया जा रहा था। पिक अप पर यूपी नम्बर अंकित है। मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

 

4 नवम्बर के  जिलास्‍तरीय  जनसंवाद कार्यक्रम की तैयारी का बीडीओ ने लिया जायजा

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


मशरक प्रखंड के डुमरसन पंचायत के डुमरसन शिव मंदिर परिसर में और बहरौली पंचायत के पंचायत भवन परिसर में 4 नवम्बर शनिवार को जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें सारण डीएम और एसपी समेत अन्य विभागों के प्रमुख उपलब्ध रहेंगे।

जन संवाद कार्यक्रम की सफलता को लेकर गुरुवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रभारी बीडीओ संतोष कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गया। मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी आकांक्षा कुमारी,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी,प्रखंड कृषि पदाधिकारी राकेश कुमार,प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष व बहरौली मुखिया अजीत सिंह, डुमरसन मुखिया बच्चा लाल साह, कर्ण कुदरिया मुखिया प्रतिनिधि अशरफ अली,सेमरी मुखिया प्रतिनिधि दिलीप सिंह,शिक्षक नेता संतोष सिंह , चांद कुदरिया मुखिया धर्मेंद्र मांझी समेत प्रखंड स्तर के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। सभी से जन संवाद कार्यक्रम की तैयारीयों को लेकर प्रभारी बीडीओ संतोष कुमार मिश्रा ने जायजा लिया।

मौके पर प्रभारी बीडीओ संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि बिहार सरकार के आदेशानुसार हर प्रखंड के चिन्हित गांवों में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित की जानी है जिसमें सभी विभागों के प्रमुख सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाएंगे और ग्रामीण जनता की जन समस्याओं को सुनेंगे।

 

मशरक के मध्य विद्यालय सिसई में स्मार्ट क्लास का ताला तोड़ प्रोजेक्टर चोरी

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


मशरक थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय सिसई में अज्ञात चोरों के द्वारा विधालय में स्मार्ट क्लास के कमरे का ताला तोड़ अज्ञात चोरों के द्वारा प्रोजेक्टर चोरी करने का मामला सामने आया है।

मामले में मध्य विद्यालय सिसई की प्रधानाध्यापक रंजना कुमारी ने बताया कि विधालय के पीछे रहने वाले पहलाद राउत ने उन्हें फोन कर चोरी की घटना के बारे में बताया तो वह वहां पहुंची तो देखा कि स्मार्ट क्लास का ताला तोड़ प्रोजेक्टर चोरी कर ली गई है।

वही अन्य सामानों को छीट दिया गया है। उन्होंने बताया कि पहलाद राउत ने बताया कि वह विधालय में खट खट की आवाज पर चिल्लाने लगा जिस पर अज्ञात चोरों के द्वारा प्रोजेक्टर चोरी ही की गयी नहीं तो और सामानों की भी चोरी की जाती। मामले में थाना पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।

यह भी पढ़े

सिसवन की खबरें :  आवास सहायकों के साथ बीडीओ ने की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

बिहार में हमलोग नौकरी बांट रहे हैं और दूसरे जगह बुलडोजर मिल रहा है-तेजस्वी यादव

रघुनाथपुर के खुंझवा में हुआ एक हृदयविदारक दुर्घटना, तेलपेरनी मशीन मे इकलौता बच्चा फंसकर गंवाया जान

बिहार में नियोजित शिक्षकों को भी सरकारीकरण किया जायेगा-सीएम नीतीश कुमार

दर्ज मामले में फरार चल रहे आरोपी को रौतारा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!