मशरक की खबरें : डुमरसन और बहरौली में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित, सारण डीएम रहे मौजूद
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक प्रखंड क्षेत्र के डुमरसन पंचायत के डुमरसन मंदिर परिसर में और बहरौली पंचायत भवन परिसर में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। डुमरसन में सारण डीएम अमन समीर और बहरौली में मढ़ौरा एसडीओ डॉ प्रेरणा सिंह व डीएसपी नरेश पासवान ने जन संवाद कार्यक्रम में भाग लिया। जन संवाद कार्यक्रम में सरकार की विभिन्न कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं की दी गई जानकारी , लाभुकों ने साझा किया अपना अनुभव, स्थानीय आम जनों ने अपनी समस्याओं को रखा,वहीं उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी दिए महत्वपूर्ण सुझाव दिया।
मौके पर सारण डीएम समेत सभी विभागों के प्रमुख अधिकारियों का डुमरसन में मुखिया बच्चा लाल साह और बहरौली में मुखिया अजीत सिंह ने स्वागत किया। मौके पर सारण डीएम ने कहा कि आमजनों एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों से प्राप्त सुझाव एवं फीड बैक प्रशासन के लिए महत्वपूर्ण, प्राप्त सुझाव एवं फीड बैक पर होगी त्वरित कार्रवाई की जाएगी।जनसंवाद कार्यक्रम में सरकार की कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
वहीं कई लाभुकों ने अपना-अपना अनुभव भी साझा किया तथा फीडबैक भी दिया। आम जनों के द्वारा योजनाओं में आ रही समस्याओं को भी रखा गया। डीएम ने कहा की आमजन तक सरकार की सभी कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं की जानकारी पहुंचाना एवं जनता एवं प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय कायम करना एवं उपस्थित लोगों से उनके महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त करना जनसंवाद का प्रमुख उद्देश्य है। कार्यक्रम में प्रखंड स्तरीय, अनुमंडल स्तरीय एवं जिला स्तरीय पदाधिकारीगण,स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं काफी संख्या में आमजनों ने भाग लिया।
हैदराबाद में ट्रक में बिजली का शार्ट सर्किट के हादसे में मशरक की युवक की मौत,
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के जजौली पंचायत के जजौली वार्ड नंबर 5 निवासी स्व खुशी सिंह के 32 वर्षीय पुत्र दीप नारायण कुमार सिंह का हैदराबाद के तेलंगाना जिले के करीमनगर में ट्रक में बिजली के शार्ट सर्किट के हादसे में मौत हो गई है। इस घटना की जानकारी परिजनों एवं गांव वालों में पहुंचे ही चारों तरफ कोहराम मच गया। घटना के संबंध में मृतक के चचेरे भाई हरेराम सिंह ने बताया कि मृतक दीप नारायण कुमार सिंह विगत एक माह पहले घर आया था, जो 29 अक्टूबर को घर से तेलंगाना गया जहां वह 18 चक्का ट्रेलर ट्रक चलता था।कंपनी के काम से ट्रक पर पोकलेन मशीन लादकर हैदराबाद जा रहा था कि पोकलेन मशीन के हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आने के कारण ट्रक में अचानक आग लग गया, जिसमें पोकलेन मशीन के दो ऑपरेटर सहित मेरा भाई पूरी तरह झुलस गया जिसमें उसकी मौत हो गई। मृतक ही परिवार का एक कमाऊ सदस्य था वह अपने पीछे पत्नी सुमन देवी सहित तीन बच्चों जिनकी उम्र क्रमशः 6, 3 और 1 वर्ष है। शव का गांव लाकर दाह संस्कार किया गया।
मशरक में रबी कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को प्रखंड स्तरीय रबी कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डिप्टी प्रोजेक्ट डायरेक्टर शमशेर आलम ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषि विशेषज्ञों ने उपस्थित किसानों को आधुनिक तकनीक से खेती कर कम लागत में अच्छी उपज के तौर तरीको पर विस्तार से जानकारी दी गयी। प्रशिक्षकों ने किसानों को रबी फसलों के लिए उन्नत बीज एवं जैविक खादों के प्रयोग के विषय मे विस्तार से बताया। साथ ही सरकार द्वारा किसानों के लिए चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी।इस मौके पर कृषि समन्वयक रामकुमार सिंह,मनोज कुमार तिवारी,सोहन कुमार, लेखापाल रवि कुमार, किसान सलाहकार विनय कुमार, अजीत कुमार,अनिल कुमार आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
बगहा: हाथ में पिस्टल लहराते नाबालिग का रील्स हुआ वायरल,कारवाई के मूड में बिहार पुलिस
नालंदा में गल्ला व्यवसायी लूटकांड में तीन अपराधी धराये, लूट के 11 हजार रुपए बरामद
ऑटो ड्राइवर के वेश में लुटेरे, पटना पुलिस ने गैंग को दबोचा, जानें कैसे करते थे लोगों को टारगेट
बालू घोटाला मामले में ED का बड़ा एक्शन, सुरेंद्र जिंदल गिरफ्तार
उत्कर्ष फाइनेंस कंपनी के कर्मी से हुए लूट मामले में 3 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार
नाव हादसे के चार दिन बाद भी लापता चार लोगों की नहीं हो सकी बरामदगी!
दिल्ली-NCR, यूपी और बिहार में भूकंप, 6.4 तीव्रता के झटके
बिहार से गये खेलाड़ियों का गुरुग्राम में हुआ भव्य स्वागत