विधानसभा अध्यक्ष ने डीएवी पीजी कॉलेज के नव निर्मित चहारदीवारी का किया उदघाटन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
डीएवी पीजी कॉलेज में नव निर्मित चहारदीवारी का उद्घाटन शनिवार को बिहार विधान सभा अध्यक्ष अवधबिहारी चौधरी ने किया।
स्पीकर महोदय के अनुशंसा पर मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत लगभग नौ लाख रुपए के लागत से 300 फीट लंबाई का मुख्य द्वार से सटे दीवाल का नवनिर्माण कराया गया है। अपने संबोधन में श्री चौधरी ने कहा कि कॉलेज के विकास के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि इस कॉलेज से कितने लोग पढ़कर प्रशासनिक अधिकारी, अध्यापक, सामाजिक कार्यकर्ता, राजनेता बने हैं। उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास रहेगा कि यह महाविद्यालय निरंतर आगे बढ़े
इस अवसर पर कॉलेज में स्पीकर महोदय का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।प्राचार्य कैलासपति गोस्वामी ने पुष्पगुच्छ और शॉल देकर स्पीकर महोदय को सम्मानित किया।
प्राचार्य ने इस अवसर पर कहा कि स्पीकर महोदय के सहयोग से आधारभूत संरचना के विकास के लिए आश्वासन मिला है।स्पीकर महोदय के प्रयास से बाउंड्री वॉल का निर्माण हो गया है।बाउंड्री वाल के बन जाने से छात्र छात्राओं के सुरक्षा के साथ कॉलेज के संपदा को सुरक्षित रखा जा सकता है।
इस अवसर पर प्रो अली इमाम,प्रो धनंजय यादव,प्रो मंजूर आलम,प्रो इमरान खान,प्रो कृष्ण कुमार,प्रो प्रभाकर निषाद,प्रो आशुतोष शरण,प्रो कृष्णकांत प्रसाद,प्रो सत्येंद्र कुमार सिंह,प्रो रीता कुमारी समेत सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
मंच संचालन प्रो रामानुज कौशिक ने किया।
यह भी पढ़े
विधानसभा अध्यक्ष अवधबिहारी चौधरी ने किया कैलखुर्द छठघाट का शिलान्यास
बगहा: हाथ में पिस्टल लहराते नाबालिग का रील्स हुआ वायरल,कारवाई के मूड में बिहार पुलिस
नालंदा में गल्ला व्यवसायी लूटकांड में तीन अपराधी धराये, लूट के 11 हजार रुपए बरामद
ऑटो ड्राइवर के वेश में लुटेरे, पटना पुलिस ने गैंग को दबोचा, जानें कैसे करते थे लोगों को टारगेट
बालू घोटाला मामले में ED का बड़ा एक्शन, सुरेंद्र जिंदल गिरफ्तार
उत्कर्ष फाइनेंस कंपनी के कर्मी से हुए लूट मामले में 3 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार
नाव हादसे के चार दिन बाद भी लापता चार लोगों की नहीं हो सकी बरामदगी!
दिल्ली-NCR, यूपी और बिहार में भूकंप, 6.4 तीव्रता के झटके
बिहार से गये खेलाड़ियों का गुरुग्राम में हुआ भव्य स्वागत