फर्जी शिक्षकों को बर्खास्त करने के लिए सरपंच ने भेजा के के पाठक को पत्र
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के सहसरांव पंचायत के सरपंच मुकेश कुमार सिंह ने शनिवार को अपर मुख्य सचिव शिक्षा बिहार पटना को निबंधित डाक से पत्र भेजकर चार शिक्षको का पर फर्जी शिक्षक होने का आरोप लगाते हुए उनका नियोजन रद्द करने का आग्रह किया है।
उन्होंने अपने पत्र में वर्ष 2006 में नियोजित शिक्षकों को सेवा से बर्खास्त करने के संबंध में निदेशक प्राथमिक शिक्षा विभाग बिहार पटना के पत्रांक 450 दिनांक 26.03.2021 एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सिवान के ज्ञापंक 1127 दिनांक 20.05.2021 एवं बीडीओ भगवानपुर के पत्रांक 356 दिनांक 11.02.23 में वर्णित तथ्यों के बावजूद कार्यपालक पदाधिकारी पंचायत समिति सह पंचायत राज पदाधिकारी भगवानपुर हाट द्वारा वर्ष 2006 में नियोजित शिक्षकों को सेवा से बर्खास्त नहीं करने की शिकायत की है।
उन्होंने अपने पत्र में कहा है की उक्त सभी अधिकारियों ने कार्यपालक पदाधिकारी पंचायत समिति सह प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से सूचित किया था कि शिक्षिका प्रेम पुतुल कुमारी मध्य विधालय जुआफर,बलिराम राय नायब प्राथमिक विद्यालय मालीटोला मुंदी पुर,प्रमोद कुमार पंडित प्राथमिक विद्यालय सोनवर्षा तथा जय प्रकाश सिंह प्राथमिक विद्यालय दिलसादपुर का नियोजन गलत प्रमाण पत्रों के आधार पर हुआ है।
उक्त शिक्षकों को सेवा से बर्खास्त करते हुए वेतन मद से भुगतान की गई राशि की वसूली करने का भी निर्देश दिया गया था लेकिन अब तक नियोजन इकाई द्वारा उक्त शिक्षकों को बर्खास्त नहीं किया न ही राशि की वसूली की प्रक्रिया शुरू की गई।इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्रवण कुमार ने बताया की उक्त शिक्षकों का वेतन बंद है लेकिन वे अभी भी अपने विधालय में बने हुए
यह भी पढ़े
विधानसभा अध्यक्ष अवधबिहारी चौधरी ने किया कैलखुर्द छठघाट का शिलान्यास
बगहा: हाथ में पिस्टल लहराते नाबालिग का रील्स हुआ वायरल,कारवाई के मूड में बिहार पुलिस
नालंदा में गल्ला व्यवसायी लूटकांड में तीन अपराधी धराये, लूट के 11 हजार रुपए बरामद
ऑटो ड्राइवर के वेश में लुटेरे, पटना पुलिस ने गैंग को दबोचा, जानें कैसे करते थे लोगों को टारगेट
बालू घोटाला मामले में ED का बड़ा एक्शन, सुरेंद्र जिंदल गिरफ्तार
उत्कर्ष फाइनेंस कंपनी के कर्मी से हुए लूट मामले में 3 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार
नाव हादसे के चार दिन बाद भी लापता चार लोगों की नहीं हो सकी बरामदगी!
दिल्ली-NCR, यूपी और बिहार में भूकंप, 6.4 तीव्रता के झटके
बिहार से गये खेलाड़ियों का गुरुग्राम में हुआ भव्य स्वागत