हरियाणा पुलिस को पटना में सिंघम बनना पड़ा भारी, लोगों ने कर दी पिटाई, जानिए पूरा मामला
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार की राजधानी पटना में हरियाणा पुलिस की पिटाई की गई है. कहा जाता है कि स्थानीय लोगों ने ‘सिंघम’ बनने के लिए उनके साथ खेला था. दरअसल, हरियाणा पुलिस जालसाजों को पकड़ने के लिए पटना आई थी. हरियाणा पुलिस सादे कपड़ों में एक अपार्टमेंट में घुसी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इसी दौरान आरोपी ने चिल्लाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और अपहरणकर्ता समझकर हरियाणा पुलिस पर हमला कर दिया। घटना के दौरान उसकी पिटाई भी की गयी.
सिंघम बनने के लिए ‘गेम’
कथित तौर पर हरियाणा पुलिस अधिकारी और कर्मचारी स्थानीय पुलिस की मदद के बिना काम कर रहे थे। इसके अलावा, हरियाणा पुलिस बिहार पुलिस को सूचित किए बिना पटना में जालसाजों के खिलाफ कार्रवाई कर रही थी। इसी दौरान वह एक आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए अपार्टमेंट में दाखिल हुई। हरियाणा पुलिस ने जालसाज सुनील को भी गिरफ्तार कर लिया. उसी दौरान सुनील ने अपहरण की झूठी अफवाह फैला दी. इसकी जानकारी होने पर स्थानीय लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। हरियाणा पुलिस के जवानों को पकड़कर पीटा गया. किसी ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पटना पुलिस की टीम ने उसे सुरक्षित बचा लिया.
सुनील पर क्या है आरोप?
हरियाणा पुलिस की गिरफ्त में आए सुनील पर नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने का आरोप है. इस मामले में वह कई महीनों तक फरार रहा था. सुनील कुमार को गिरफ्तार करने के लिए हरियाणा के चरखी दादर साइबर थाने की पुलिस पटना पहुंची थी. सुनील पाटलिपुत्र और एसके पुरी थाने की सीमा पर आरडी टावर में रहता था. उन्हें गिरफ्तार करने के लिए हरियाणा पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी आरडी टावर पहुंचे. हालांकि, उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाने को नहीं दी थी.
यह भी पढ़े
50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी शिवलोचन राय दिल्ली से गिरफ्तार
फर्जी शिक्षकों को बर्खास्त करने के लिए सरपंच ने भेजा के के पाठक को पत्र
विधानसभा अध्यक्ष ने डीएवी पीजी कॉलेज के नव निर्मित चहारदीवारी का किया उदघाटन
बड़हरिया थाना परिक्षेत्र में बढ़ा बाइक चोर गिरोह का आतंक, बाइक मालिकों में हड़कंप