मशरक की खबरें : बिजली विभाग में कार्यरत मानव बल ने सात सूत्री मांगों का ज्ञापन बनियापुर राजद विधायक को सौंपा
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के बिजली विभाग के मानव बलों ने मगुरहा गांव में बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह को सात सूत्री मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा। मौके पर ज्ञापन सौंपने में विधुत कामगार मानव बल प्रखंड सचिव विपिन कुमार सिंह , अध्यक्ष अमलेश सिंह, कोषाध्यक्ष राजकिशोर सिंह, राजेंद्र मिश्रा, विजय सिंह, अफरोज आलम,पंकज कुमार समेत अन्य मानव बल मौजूद रहें।
बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह ने आश्वासन दिया कि मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा तथा सरकार के मंत्री को उनकी मांगों से अवगत करा पूरा कराया जाएगा। इनकी मांगों में मानव बल को चिकित्सीय सुविधा प्रदान करना, हटाए गये मानव बल को पुन: रखा जाना,मानव बल को बोनस का भुगतान करना,स्थाई कर्मी का दर्जा देना सहित मांग शामिल हैं।
मौके पर विधुत कामगार मानव बल प्रखंड सचिव विपिन कुमार सिंह ने बताया कि 24 घंटे चाहे धूप, वर्षा आंधी जैसी विषम परिस्थिति में एलटी लाइन हो या 33 केवी लाइन खराब होने पर निजी बाइक से पेट्रोलिंग कर हम मानवबलो की स्थिति 24 घंटा कार्य करने वाली मशीन के समान हो गई है।
मानव बल का मानदेय 8800 और बटन चालक को 11 हजार मानदेय हैं। जिंससे परिवार का भरण पोषण अत्यंत कठिन हो गया है। सभी मानव बलो ने मानदेय बढ़ाने समेत अन्य मांगों को लेकर विधायक केदारनाथ सिंह से अनुरोध करते हुए अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा ।
सिविल सर्जन ने मशरक सीएचसी का किया निरीक्षण , व्यवस्थाएं सुधारने का निर्देश
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा,मशरक, सारण (बिहार):
सारण सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल ने मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। सिविल सर्जन के औचक निरीक्षण के दौरान प्रभारी डॉ संजय कुमार, डॉ अनंत नारायण कश्यप, डॉ एसके विद्यार्थी मौजूद रहे। मौके पर सबसे पहले सिविल सर्जन ने चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों के उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया।
इसके बाद साफ-सफाई, आपातकालीन कक्ष, दवा भंडार कक्ष, प्रसव कक्ष आदि का जायजा लिया। इस दौरान प्रसव में भर्ती एक महिला से पूछताछ कर हाल चाल जाना। उन्होंने बेड व उपकरणों की उपलब्धता देखी। मौके पर उपस्थित डाॅ. संजय कुमार को प्रसव कक्ष को दुरूस्त व टीकाकरण अभियान समय पर करने समेत कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। वहीं चिकित्सक और ड्रेसर की कमी की समस्या से उन्हें अवगत कराया गया।
यह भी पढ़े
मटियार नाव हादसा में मृतकों की संख्या चार हुई, रमिता का शव हुआ बरामद
गाजीपुर: दहेज दानव पति, ससुर व सास गिरफ्तार
राइस मिल गेट पर लूट व हत्या और मूर्ति चोरी का पुलिस ने किया उदभेदन, चार अपराधी गिरफ्तार
गया में हत्या कर डेढ़ माह से फरार नेपाली युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शटर कटवा गिरोह का तीन बदमाश गिरफ्तार, मोबाइल दुकान को बनाता था निशाना
हरियाणा पुलिस को पटना में सिंघम बनना पड़ा भारी, लोगों ने कर दी पिटाई, जानिए पूरा मामला