मटियार नाव हादसा में मृतकों की संख्‍या चार हुई, रमिता का शव हुआ बरामद

मटियार नाव हादसा में मृतकों की संख्‍या चार हुई, रमिता का शव हुआ बरामद

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):

सारण जिले के माँझी थाना क्षेत्र के मटियार गाँव के समीप बीते बुधवार को हुए नाव हादसे में लापता धनजी प्रसाद की पुत्री रमिता कुमारी उम्र 14 वर्ष का क्षत विक्षत शव बरामद होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर चार हो गई है जबकि नाव पर सवार दो लोग अब भी लापता हैं। जिनका शव अब तक बरामद नही किया जा सका है।

हादसे में डूब कर असमय काल कवलित हुई रमिता कुमारी की दादी फूल कुमारी देवी का शव घटना के अगले ही दिन एसडीआरएफ की टीम ने मोटरबोट की सहायता से ढूंढ निकाला था। दुर्घटना में शामिल लापता शवों को सरयु नदी के किनारे ढूंढने निकले परिजनों ने रविवार को रिविलगंज थाना क्षेत्र के इनई गाँव के समीप से शव को ढूंढ निकाला। बाद में परिजनों ने सरयु की धारा में उपलाते शव को नदी से बाहर निकालकर रिविलगंज थाना पुलिस को शव बरामदगी की सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया।

उधर दादी फूल कुमारी देवी के बाद पोती रमिता का शव मिलने के बाद परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे तथा उसके दरवाजे पर आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। मृतका के पिता गुजरात के राजकोट में स्थित एक निजी स्टील फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं। परिजनों ने बताया कि अब दादी पोती का श्राद्ध संस्कार साथ साथ ही होगा। उधर मृतका फूलकुमारी देवी की एक और लापता पोती तथा मनजी प्रसाद की पुत्री पिंकी कुमारी के शव की खोजबीन अब भी चल रही है। घटना के पाँच दिन बाद भी गाँव के लोग इस सदमें से अभी उबर नही पाए हैं तथा मृतकों व शेष लापता लोगों के घर के चूल्हे बुझे पड़े हैं। नाते रिश्तेदार व पड़ोसी अपने स्तर से उनके खाना पानी का इंतजाम कर रहे हैं।

इस बीच रविवार को मटियार गाँव स्थित दो मृतकों के दरवाजे पर पहुँचे एकमा के विधायक श्रीकांत यादव तथा माँझी के सीओ धनंजय कुमार ने मृतिका छठिया देवी के पति मुन्ना प्रसाद तथा मृतक सुभाष राम की पत्नी हिरामती देवी को क्रमशः चार चार लाख रुपये का चेक सौंपा। साथ ही आने वाले दिनों में भी अपने स्तर से हरसम्भव मदद का आश्वासन दिया। बता दें कि शनिवार को डोरीगंज के बंगाली बाबा घाट से सुभाष राम का शव के बरामद होने के बाद देर रात्रि परिजनों ने मृतक का दाह संस्कार सम्पन्न करा दिया।

 

यह भी पढ़े

गाजीपुर: दहेज दानव पति, ससुर व सास गिरफ्तार

बिहार में दारोगा ने जज को ही दिखा दी पुलिसिया रौब, नाराज कोर्ट ने पूरे दिन कटघरे में खड़ा रहने की दी सजा 

राइस मिल गेट पर लूट व हत्या और मूर्ति चोरी का पुलिस ने किया उदभेदन, चार अपराधी गिरफ्तार

गया में हत्या कर डेढ़ माह से फरार नेपाली युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शटर कटवा गिरोह का तीन बदमाश गिरफ्तार, मोबाइल दुकान को बनाता था निशाना

हरियाणा पुलिस को पटना में सिंघम बनना पड़ा भारी, लोगों ने कर दी पिटाई, जानिए पूरा मामला

NSG की प्रतियोगिता में बिहार पुलिस को मिला दूसरा स्थान, आंध्र प्रदेश आया प्रथ‍म

सारण एसपी ने बड़े पैमाने तबदला ; भगवान बाजार थाना अध्यक्ष बने विकास तो रंजीत कुमार को मिली कोर्ट की सुरक्षा

50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी शिवलोचन राय दिल्ली से गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!